पीलीभीत में युवक ने पेश की ईमानदार होने की मिसाल:बोला- वह राशन कार्ड का पात्र नहीं है, शिकायत के बाद भी नहीं कटा नाम
पीलीभीत में एक युवक ने तहसील दिवस में पहुंचकर ईमानदारी की मिसाल पेश की। युवक ने अधिकारियों के सामने खुद को राशन कार्ड का पात्र न बताते हुए राशन कार्ड कटवाने की मांग की। उसने कहा- तीन बार वह पूर्ति अधिकारी के सामने पेश हो चुका है, लेकिन उसका राशन कार्ड नहीं कटा। गजरौला थाना क्षेत्र की भूडा कॉलोनी का रहने वाला चितरंजन सरकार शनिवार को सदर तहसील में आयोजित तहसील दिवस में पहुंचा। इस दौरान अधिकारियों के सामने शिकायत पत्र पेश करते हुए चितरंजन ने बताया कि वह राशन कार्ड का पात्र नहीं है। उसके पास तीन एकड़ जमीन एक ट्रैक्टर एक मोटरसाइकिल, फ्रिज, वाशिंग मशीन, कच्चा और पक्का मकान है। वह आर्थिक रूप से संपन्न है। लिहाजा उसका राशन कार्ड काट दिया जाए। पूर्ति विभाग के जिम्मेदारों की कार्य शैली को उजागर करती हुई युवक ने कहा- पूर्व में भी उसने राशन कार्ड कटवाने के लिए तीन बार अपील की थी लेकिन उसका राशन कार्ड नहीं कटा। युवक की ईमानदारी देखकर तहसील दिवस में मौजूद एडीएम रितु पुनिया, एसडीएम सदर महिपाल सिंह समेत तमाम अन्य अधिकारियों ने प्रशंसा की और उसका शिकायत पत्र लेकर कार्रवाई के लिए अग्रेषित किया।
What's Your Reaction?