पूर्व आईपीएस के बेटे की हार्ट अटैक से मौत:मध्य प्रदेश में नायब तहसीलदार के पद पर था तैनात

पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सैय्यद एसएम अफ़जल के बेटे थे सैय्यद बरकात एटा के माराहरा कस्बा स्थित विश्वविख्यात दरगाह खानकाहे बरकातिया के सज्जादानशीन प्रोफेसर सैय्यद मुहम्मद अमीन कादरी के भतीजे व पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सैय्यद मुहम्मद अफजल कादरी के बेटे का दिल का दौड़ा पड़ने से मौत हो गयी। एटा के कस्बा मारहरा के सैय्यद बरकात का दिल का दौड़ा पड़ने से बुधवार की सुबह करीब चार बजे निधन हो गया। पूर्व आईपीएस सैय्यद मुहम्मद अफजल कादरी के बेटे व दरगाह के सज्जादानशीन सैय्यद मुहम्मद अमीन कादरी के भतीजे थे। इनके पिता सैय्यद मुहम्मद अफजल कादरी मध्यप्रदेश में एडीजी के पद पर तैनात थे। जिनका लंबी बीमारी के चलते करीब चार वर्ष पूर्व निधन हो गया था। पिता की मौत के बाद मृतक आश्रित में तीन वर्ष पूर्व मध्यप्रदेश शासन में सैय्यद बरकात को नौकरी मिली थी। जो कि वर्तमान में ग्वालियर के मोरार में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात थे। करीब साढ़े चार वर्ष पूर्व इनकी शादी हुई थी। सैय्यद बरकात छुट्टी लेकर खानकाह पर होने वाले उर्स कासमी में शरीक होने आए थे। उर्स के समापन के बाद अलीगढ़ में कबीर कॉलोनी स्थित अपने आवास पर रुके हुए थे। वहां पर सुबह करीब चार बजे दिल का दौड़ा पड़ने से मौत हो गया। उनके पार्थिव शरीर को मारहरा लाकर पुश्तैनी हवेली पर रखा गया। नमाज़-ए-जनाजा के बाद सैय्यद बरकात को खानकाहे बरकातिया में देर शाम सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया। इस दौरान प्रोफेसर सैय्यद अमीन कादरी, सैय्यद अशरफ़ कादरी, सैय्यद नजीब हैदर नूरी सहित सभी परिजन मौजूद रहे।

Nov 21, 2024 - 07:45
 0  73.9k
पूर्व आईपीएस के बेटे की हार्ट अटैक से मौत:मध्य प्रदेश में नायब तहसीलदार के पद पर था तैनात
पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सैय्यद एसएम अफ़जल के बेटे थे सैय्यद बरकात एटा के माराहरा कस्बा स्थित विश्वविख्यात दरगाह खानकाहे बरकातिया के सज्जादानशीन प्रोफेसर सैय्यद मुहम्मद अमीन कादरी के भतीजे व पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सैय्यद मुहम्मद अफजल कादरी के बेटे का दिल का दौड़ा पड़ने से मौत हो गयी। एटा के कस्बा मारहरा के सैय्यद बरकात का दिल का दौड़ा पड़ने से बुधवार की सुबह करीब चार बजे निधन हो गया। पूर्व आईपीएस सैय्यद मुहम्मद अफजल कादरी के बेटे व दरगाह के सज्जादानशीन सैय्यद मुहम्मद अमीन कादरी के भतीजे थे। इनके पिता सैय्यद मुहम्मद अफजल कादरी मध्यप्रदेश में एडीजी के पद पर तैनात थे। जिनका लंबी बीमारी के चलते करीब चार वर्ष पूर्व निधन हो गया था। पिता की मौत के बाद मृतक आश्रित में तीन वर्ष पूर्व मध्यप्रदेश शासन में सैय्यद बरकात को नौकरी मिली थी। जो कि वर्तमान में ग्वालियर के मोरार में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात थे। करीब साढ़े चार वर्ष पूर्व इनकी शादी हुई थी। सैय्यद बरकात छुट्टी लेकर खानकाह पर होने वाले उर्स कासमी में शरीक होने आए थे। उर्स के समापन के बाद अलीगढ़ में कबीर कॉलोनी स्थित अपने आवास पर रुके हुए थे। वहां पर सुबह करीब चार बजे दिल का दौड़ा पड़ने से मौत हो गया। उनके पार्थिव शरीर को मारहरा लाकर पुश्तैनी हवेली पर रखा गया। नमाज़-ए-जनाजा के बाद सैय्यद बरकात को खानकाहे बरकातिया में देर शाम सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया। इस दौरान प्रोफेसर सैय्यद अमीन कादरी, सैय्यद अशरफ़ कादरी, सैय्यद नजीब हैदर नूरी सहित सभी परिजन मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow