पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की मनाई गई जयंती:बोले- नेता जी को उनके कामों की वजह से जाना जाता है, वो धरती पुत्र हैं
सिद्धार्थनगर में शुक्रवार, 22 नवंबर को समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती सादगी के साथ मनाई गई। समाजवादी पार्टी ने इस दिन को 'धरतीपुत्र दिवस' के रूप में मनाने का ऐलान किया है। पूरे उत्तर प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं को सादगी से 'नेताजी' का जन्मदिन मनाने के निर्देश दिए गए थे। डुमरियागंज की विधायक सैय्यदा खातून ने इस मौके पर बेवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल वितरित किए। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। मुलायम सिंह यादव को याद किया विधायक सैय्यदा खातून ने कहा कि मुलायम सिंह यादव केवल सपा के नहीं, बल्कि पूरे देश के नेता थे। उन्होंने जमीन से उठकर देश के लिए बड़ा योगदान दिया। इसलिए उन्हें 'धरतीपुत्र' कहा गया। उन्होंने कहा, "नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बाद यदि किसी को यह सम्मान मिला है, तो वह मुलायम सिंह यादव हैं।" इस मौके पर इरफान मिर्जा, सूर्य प्रकाश उपाध्याय, बच्चा राम, और रोहित समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?