'पेट की गंभीर समस्या से जूझ रहे डेंगू के मरीज':लखनऊ के पॉश इलाकों में डेंगू का अटैक सबसे ज्यादा, एक्सपर्ट बोले - अगले 10 दिन बेहद अहम
लखनऊ में डेंगू का अटैक जारी हैं। तापमान गिरने के बावजूद डेंगू के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा हैं। डेंगू के अलावा मलेरिया के केस भी लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को राजधानी में 24 घंटे में डेंगू के 54 नए मरीज सामने आए। वहीं, मलेरिया के मरीजों की संख्या में भी 4 का इजाफा हुआ।इस साल यानी जनवरी से अब तक डेंगू के 1678 और मलेरिया के 464 मरीज मिले हैं। बड़ी बात ये हैं कि लखनऊ के पॉश कॉलोनी करार दिए जाने वाले इंदिरा नगर और आलमबाग के रिहायशी इलाकों में सबसे अधिक मरीज पाए गए हैं। यहां मिले सबसे ज्यादा मरीज CMO कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू के सबसे अधिक आठ-आठ डेंगू मरीज इंदिरा नगर और आलमबाग में मिले हैं। उसके अलावा अलीगंज और चौक में सात-सात, कैसरबाग में पांच, ऐशबाग व बाजारखाला में चार-चार, चिनहट व सरोजनी नगर में तीन-तीन, बीकेटी व गोसाईंगंज में दो-दो, माल में एक मरीज डेंगू का मिला है मलेरिया के चार मरीजों में आलमबाग में दो, इंदिरा नगर व अलीगंज में एक-एक मरीज पाया गया हैं। 16 लोगों को नोटिस सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया की टीमों ने 1779 घर और उसके आसपास सर्वे किया। इस दौरान 16 भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया। टीमों ने डेंगू, मलेरिया प्रभावित इलाकों में एंटीलार्वा का छिड़काव, फॉगिंग कराई गई है।
What's Your Reaction?