पोल्ट्री फार्म में ताला लगाकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन:कहा- दुर्गंध और मक्खियों के बढ़ते प्रकोप से जीना हुआ दुश्वार, एक हफ्ते का दिया अल्टीमेटम

गाजीपुर में पोल्ट्री फार्म से हो रहे प्रदूषण और मक्खियों के प्रकोप से परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने फार्म में ताला लगाकर विरोध जताया। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार और नन्दगंज थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। ग्रामीणों ने एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया है। जिला प्रशासन को सौंपे गए पत्र में ग्राम प्रधान मीरा देवी ने बताया कि गांव सभा क्षेत्र में पिछले कई सालों से पोल्ट्री फार्म चलाई जा रही है, यह नियम विरुद्ध है। उन्होंने बताया है कि इसके चलते मक्खियों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे गांव के लोगों का खाना-पीना दुश्वार हो चुका है। साथ ही संक्रामक बीमारियों का भय भी बना हुआ है। ग्राम प्रधान सहित स्थानीय ग्रामीणों ने एक सप्ताह में समस्या का समाधान न होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। इस समस्या को लेकर क्षेत्र की बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुषों ने पोल्ट्री फार्म पहुंचकर उसके गेट में ताला लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। बीते कल से आज गुरुवार तक प्रदर्शन जारी रहा। सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार समेत थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों को समझा कर प्रदर्शन खत्म कराया। थानाध्यक्ष नंदगंज कमलेश कुमार ने बताया कि पोल्ट्री फार्म के चलते मक्खियों के प्रकोप बढ़ने और संक्रामक बीमारियों को लेकर ग्रामीण आक्रोशित थे। एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया है। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से प्रधान पति आशुतोष यादव, सर्वजीत सिंह, अजीत यादव, शशिकांत, विजय, महाराजी देवी, तारा तिवारी, लालसा देवी, रेनू और रश्मि देवी आदि मौजूद रहे।

Oct 24, 2024 - 15:35
 47  501.8k
पोल्ट्री फार्म में ताला लगाकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन:कहा- दुर्गंध और मक्खियों के बढ़ते प्रकोप से जीना हुआ दुश्वार, एक हफ्ते का दिया अल्टीमेटम
गाजीपुर में पोल्ट्री फार्म से हो रहे प्रदूषण और मक्खियों के प्रकोप से परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने फार्म में ताला लगाकर विरोध जताया। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार और नन्दगंज थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। ग्रामीणों ने एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया है। जिला प्रशासन को सौंपे गए पत्र में ग्राम प्रधान मीरा देवी ने बताया कि गांव सभा क्षेत्र में पिछले कई सालों से पोल्ट्री फार्म चलाई जा रही है, यह नियम विरुद्ध है। उन्होंने बताया है कि इसके चलते मक्खियों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे गांव के लोगों का खाना-पीना दुश्वार हो चुका है। साथ ही संक्रामक बीमारियों का भय भी बना हुआ है। ग्राम प्रधान सहित स्थानीय ग्रामीणों ने एक सप्ताह में समस्या का समाधान न होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। इस समस्या को लेकर क्षेत्र की बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुषों ने पोल्ट्री फार्म पहुंचकर उसके गेट में ताला लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। बीते कल से आज गुरुवार तक प्रदर्शन जारी रहा। सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार समेत थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों को समझा कर प्रदर्शन खत्म कराया। थानाध्यक्ष नंदगंज कमलेश कुमार ने बताया कि पोल्ट्री फार्म के चलते मक्खियों के प्रकोप बढ़ने और संक्रामक बीमारियों को लेकर ग्रामीण आक्रोशित थे। एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया है। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से प्रधान पति आशुतोष यादव, सर्वजीत सिंह, अजीत यादव, शशिकांत, विजय, महाराजी देवी, तारा तिवारी, लालसा देवी, रेनू और रश्मि देवी आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow