प्रयागराज में लाइनमैन की करंट लगने से मौत:बिजली का फॉल्ट ठीक कर रहा था, शट-डाउन के बाद बिजली आपूर्ति शुरू होने से हुआ हादसा

प्रयागराज के कोराव के खीरी थाना क्षेत्र में संविदा लाइनमैन की झुलस कर मौत हो गई। कोईलतारा गांव में आज बिजली का फॉल्ट ठीक करते समय करंट की चपेट में आया था संविदा लाइनमैन। इससे परिजनों में कोहराम मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पावर हाउस लालतारा में हीरामणि पुत्र रामधारी (40) निवासी झड़ीयही थाना खीरी बतौर संविदा लाइनमैन कार्यरत था। वह दोपहर 12 बजे के करीब कोईलतारा गांव के किसी बस्ती में बिजली का फॉल्ट ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ा था। साथ रहे लाइनमैन रमेश यादव के द्वारा शट डाउन लिया गया था। शट डाउन के बाद भी बिजली आपूर्ति शुरू हुई जैसे ही हीरामणि फॉल्ट ठीक कर खंभे से उतर रहा था। वैसे ही बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई। जिससे करंट की चपेट में आकर हीरामणि बुरी तरह से झुलस गया। आनन फानन में परिजन उसे पास के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां नाजुक हालात में चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय पहुंचते- पहुंचते 3 बजे के आसपास उसकी मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया है। अधिकारी ने कहा होगी जांच मेजा के अधिसाशी अभियंता अभिनव गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि शट डाउन के बाद आपूर्ति कैसे सुचारु हुई ये यह जांच का विषय है। फिलहाल इसकी जांच कराकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा भी दिलाया जायेगा। घटना को लेकर उन्होंने खेद व्यक्त किया है।

Oct 30, 2024 - 17:55
 52  501.8k
प्रयागराज में लाइनमैन की करंट लगने से मौत:बिजली का फॉल्ट ठीक कर रहा था, शट-डाउन के बाद बिजली आपूर्ति शुरू होने से हुआ हादसा
प्रयागराज के कोराव के खीरी थाना क्षेत्र में संविदा लाइनमैन की झुलस कर मौत हो गई। कोईलतारा गांव में आज बिजली का फॉल्ट ठीक करते समय करंट की चपेट में आया था संविदा लाइनमैन। इससे परिजनों में कोहराम मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पावर हाउस लालतारा में हीरामणि पुत्र रामधारी (40) निवासी झड़ीयही थाना खीरी बतौर संविदा लाइनमैन कार्यरत था। वह दोपहर 12 बजे के करीब कोईलतारा गांव के किसी बस्ती में बिजली का फॉल्ट ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ा था। साथ रहे लाइनमैन रमेश यादव के द्वारा शट डाउन लिया गया था। शट डाउन के बाद भी बिजली आपूर्ति शुरू हुई जैसे ही हीरामणि फॉल्ट ठीक कर खंभे से उतर रहा था। वैसे ही बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई। जिससे करंट की चपेट में आकर हीरामणि बुरी तरह से झुलस गया। आनन फानन में परिजन उसे पास के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां नाजुक हालात में चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय पहुंचते- पहुंचते 3 बजे के आसपास उसकी मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया है। अधिकारी ने कहा होगी जांच मेजा के अधिसाशी अभियंता अभिनव गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि शट डाउन के बाद आपूर्ति कैसे सुचारु हुई ये यह जांच का विषय है। फिलहाल इसकी जांच कराकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा भी दिलाया जायेगा। घटना को लेकर उन्होंने खेद व्यक्त किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow