बागपत में बिजली की चिंगारी से जली 5 बीघा फसल:किसानों ने मुआवजे की उठाई मांग, बोले- मेहनत बर्बाद होने से वे परेशान हैं
बागपत में ढिकोली गांव के जंगल में हाईटेंशन बिजली की लाइन से निकली चिंगारी ने एक किसान की मेहनत पर पानी फेर दिया। सुमेंसिंह पुत्र धर्मबीर के खेतों में आग लगने से उसकी पांच बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित किसान ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है। सुमेंसिंह ने बताया कि उनके खेतों के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन जर्जर हो चुकी है। दोपहर में अचानक बिजली की लाइन से चिंगारी उठने से गन्ने के खेत में आग लग गई। किसान और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक गन्ने की फसल पूरी तरह जल चुकी थी। किसान वीरपाल सिंह ने कहा- पहले से ही आर्थिक तंगी का सामना कर रहे किसानों के लिए यह घटना बेहद कठिनाई बढ़ाने वाली है। उन्होंने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है। जिससे किसान इस नुकसान से उबर सकें। किसानों का कहना है कि उनकी मेहनत का फल इस तरह बर्बाद होने से वे बेहद परेशान हैं और भविष्य में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
What's Your Reaction?