प्रादेशिक हैंडबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन बना वाराणसी:अयोध्या को फाइनल में 20-10 से हराया, काजल बनी प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट
वाराणसी की हैंडबॉल टीम ने अयोध्या में चल रही प्रदेश सब जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता जीत ली। वाराणसी मंडल की टीम ने अयोध्या की टीम को 20-10 के अंतर से हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया। वाराणसी मंडल की काजल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं। उन्होंने पूरी प्रतियोगिता में कुल 21 गोल किए। इस जीत पर जिला हैंडबॉल संघ ने खुशी जताई है। जिलाध्यक्ष डॉ एके सिंह ने सभी को बधाई दी है। हाफ टाइम में 10-5 से आगे थी वाराणसी की टीम खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश हैंडबाल संघ के समन्वय से अयोध्या के डॉ भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में वाराणसी की टीम ने हर क्षेत्र में अयोध्या को पछाड़ा। काजल पटेल और अंतिमा मौर्या ने वाराणसी की तरफ से तेज आक्रमण की शुरुआत की। अयोध्या की टीम जब तक संभालती तब तक स्कोर 6-0 हो चुका था। वाराणसी की गोलकीपर सेजल सिंह ने तीन बार डाइव मार कर अयोध्या के आक्रमण को बेकार कर दिया। हाफ टाइम तक स्कोर 10-5 रहा। काजल ने किए 6 गोल दूसरे हाफ में आक्रमण की जिम्मेदारी स्नेहा चौहान और अनैशा सिंह के हाथों में रही। दोनों ने अयोध्या के गोलमुख पर दाये और बाएं छोर से तेज शाट लगाए। मैच समाप्त होने की जब लंबी सीटी बजी तब स्कोर वाराणसी के पक्ष में 20-10 था। वाराणसी की तरफ से काजल पटेल ने छह, अंतिमा मौर्या ने पांच तथा स्नेहा चौहान व अनैशा सिंह ने चार-चार गोल दागे। काजल ने पूरे टूर्नामेंट में 21 गोल किए। विकास इंटर कालेज की है टीम इस जीत के बाद खिलाड़ियों की सराहना करते हुए उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष डॉ एके सिंह ने खिलाड़ियों की सराहना की। उन्होंने बताया सभी खिलाड़ी विकास इंटर कालेज, परमानंदपुर की छात्राएं हैं। वहीं जिला सचिव शम्स तबरेज शम्पू ने भी सराहना की। ड्राइवर हैं काजल के पिता इस टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी काजल वाराणसी के विकास इंटर कालेज की कक्षा 8 की छात्रा हैं। उनके पिता प्राइवेट ड्राइवर हैं। गरीबी में पल रहीं काजल ने खेल को अपना लक्ष्य बनाया है और दिन रात की मेहनत के बाद वो इस मुकाम तक पहुंची हैं।
What's Your Reaction?