लघु उद्योगों से जुड़े पांच समस्यायाओं का मौके पर समाधान:लखनऊ में उद्यमियों के साथ बैठक में 24 मामले प्रस्तुत किए गए
सूक्ष्म एवं लघु उद्यगों के विलंबित भुगतान के निस्तारण के लिए गठित मण्डलीय फैसिलीटेशन काउंसिल की गुरुवार को बैठक हुई। इस दौरान आर्बिट्रेशन से पांच निस्तारण और कन्सीलियेशन से 24 संदर्भ प्रस्तुत किए गए। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एक संदर्भ में एवार्ड निर्गत किया जाएगा। इसके अलावा दो संदर्भों में कुल बकाया धनराशि 6,13,047 रुपए का भुगतान सुलह - समझौते से कराया गया। समझौते का यह निर्णय सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के हित में बताया गया। विलंबित भुगतान के मामलों का निस्तारण उद्यमियों के लिए राहत भरा होगा। बैठक में नौ नए संदर्भों को पंजीकृत किए जाने का भी निर्णय लिया गया। इससे उद्यमियों को अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। बैठक में लखनऊ मण्डल की चेयरपर्सन आयुक्त राधेश्याम अपर आयुक्त प्रशासन कंचन सुबोध, संयुक्त आयुक्त उद्योग संजय कौल, प्रतिनिधि आईआईए लखनऊ और रीता मित्तल प्रतिनिधि, लघु उद्योग भारती ने भाग लिया। सभी पक्षकारों ने अपने - अपने विचार साझा किए। बैठक में लघु उद्योगों के भुगतान की समस्याओं का निस्तारण किया गया।
What's Your Reaction?