फर्रुखाबाद में यूपी बोर्ड परीक्षा के 60 केंद्र:14 नवंबर तक मांगी गईं आपत्तियां, पिछली बार से 19 केंद्र कम हुए
फर्रुखाबाद में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद से 60 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर विद्यालयों के संचालकों से 14 नवंबर तक आपत्तियां मांगी गई हैं, जहां 23 नवंबर तक आपत्तियों का निस्तारण कर पोर्टल पर विवरण शिक्षा परिषद को भेजेंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद में इस वर्ष हाई स्कूल और इंटर में 45638 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ है। बीते साल विद्यार्थियों के पंजीकरण की बात करें तो इस साल 2259 परीक्षार्थियों की संख्या कम हुई है। साल 2023-24 में जिले में 26492 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इस दौरान 79 केंद्रों पर परीक्षा कराई गई थी। यानी इस वर्ष केंद्रों की संख्या में भी कमी हुई है। बीते साल के सापेक्ष 19 केंद्र कम हो गए हैं। छह राजकीय विद्यालय बने हैं परीक्षा केंद्र माध्यमिक शिक्षा परिषद से जो सूची जारी हुई है उसमें छह राजकीय विद्यालय सहित 46 सहायता प्राप्त और आठ वित्तविहीन विद्यालयों को शामिल किया गया है। इसमें 16 केंद्र ऐसे हैं जिन पर 1000 से अधिक छात्राएं आवंटित हुए हैं। दो केंद्र ऐसे हैं जिसमें 1400 से अधिक छात्र आवंटित हैं। जनपद में एक ऐसा विद्यालय भी केंद्र बना है जो दूसरे भवन में संचालित हो रहा है, लेकिन शिक्षा परिषद की जारी की गई सूची में उस विद्यालय को भी केंद्र बनाया गया है। जबकि विद्यालय में फर्श धंसा हुआ है।
What's Your Reaction?