बदायूं में लापता नाबालिग के पिता को दरोगा ने धमकाया:बोला- ''तू दम है तो लड़की लाकर दिखा'', एक लाख रुपए घूस लेने का आरोप
बदायूं के फैजगंज बेहटा इलाके से लापता नाबालिग लड़की की बरामदगी डेढ़ महीने बाद भी नहीं हो सकी है। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लड़की के पिता ने जांच कर रहे दरोगा रहीस खां पर एक लाख रुपये रिश्वत लेने और आरोपियों के साथ साठगांठ के गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही दरोगा और पिता के बीच बातचीत के दो ऑडियो भी सामने आए हैं, जिनमें आरोपी दरोगा, लापता लड़की के पिता को धमकाते हुए दिख दे रहे हैं। एक ऑडियो में दरोगा लड़की के पिता से कह रहे हैं, "तेरे वकील साहब ने हमारी मां-बहन इकट्ठी कर दी है, अब वकील ही लड़की लाएंगे।" दूसरे ऑडियो में दरोगा पिता से बहस करते हुए कहते हैं, "तू लखनऊ जा, दिल्ली जा, जहां जाना है जा। दम है तो खुद लड़की ले आ।" हालांकि दैनिक भास्कर इन ऑडियो रिकॉर्डिंग की पुष्टि नहीं करता है। आइए जानते हैं पूरा मामला... छह अक्टूबर को फैजगंज बेहटा इलाके की नाबालिग लड़की संदिग्ध हालात में लापता हो गई। शुरुआत में परिजनों ने सुमित नाम के युवक पर शक जताते हुए एफआईआर दर्ज कराई। बाद में पड़ोस में रहने वाली साधना नामक महिला पर आरोप लगा कि वह लड़की की कुछ लड़कों से बात करवाती थी। जांच के दौरान लड़की का संपर्क अकबर अली और वसीम नाम के युवकों से होने की बात सामने आई, जिसके बाद इन दोनों के नाम भी मुकदमे में जोड़े गए। परिजनों ने दावा किया है कि जांच में पुलिस ने लड़की के पश्चिम बंगाल में होने की पुष्टि की है। हालांकि, अब तक पुलिस उसे बरामद नहीं कर पाई है। पिता का आरोप: दरोगा ने लिए एक लाख रुपए लड़की के पिता ने कहा कि दरोगा रहीस खां ने उनसे दो बार में 50-50 हजार रुपए लिए। एक बार कोलकाता जाने के नाम पर और दूसरी बार आईजी ऑफिस से परमिशन दिलाने के बहाने। पिता का आरोप है कि दरोगा आरोपियों के पक्ष में काम कर रहे हैं और लड़की को बरामद नहीं कर रहे। दूसरे दरोगा को सौंपी गई जांच फैजगंज बेहटा के एसएचओ जवाहरलाल वर्मा ने कहा कि मामले की जांच अब दूसरे दरोगा को सौंपी गई है। लड़की की बरामदगी के लिए टीम को भेजा जा रहा है। उन्होंने रिश्वत के आरोपों को निराधार बताया है। लड़की के परिजन और स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली से नाराज हैं। उनका कहना है कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस उन्हें बचाने में जुटी हुई है।
What's Your Reaction?