बदायूं में हत्या था शाकिर के अपहरण का मकसद:प्रॉपर्टी-अफेयर बना वजह, पर्स समेत गाड़ी की चाबी पकड़े गए संदिग्धों से बरामद

बदायूं में हुआ शाकिर अपहरणकांड अब अंतिम पड़ाव पर है। वजह है कि शाकिर की हत्या के लिए लेवर क्लास के लोग हायर किए गए थे। इनमें कई को पुलिस ने कस्टडी में भी ले लिया है। हालांकि शाकिर कहां और किस हाल में हैं, इसका खुलासा आज दोपहर तक होने की अटकलें हैं। क्योंकि शाकिर से जुड़ी वारदात सहसवान कोतवाली इलाके में हुई, जबकि इसके बाद जरीफनगर इलाके के सांकरा घाट से पूरा मामला जुड़ गया। शाकिर जिंदा हैं तो दीगर बात है लेकिन अगर कत्ल हुआ तो उनके अपनों को लाश भी मयस्सर होना मुश्किल है। क्योंकि वहां घाट नदी में मगरमच्छ भी हैं। दरअसल, शाकिर अपहरणकांड की जांच में सदर कोतवाली पुलिस पूरी तरह फेल साबित हुई। कोई इसे पुलिस और आरोपियों की मिलीभगत से जोड़कर देख रहा है, तो कोई सदर कोतवाल का लापरवाह रवैया बता रहा है। पिछले दिनों सीओ सिटी के नेतृत्व में नई टीम बनी तो छह से सात में पुलिस इस केस के नतीजे पर पहुंचने के करीब है। सात लोग पकड़े, प्लानिंग से हुई वारदात पुलिस ने इस मामले में बतौर संदिग्ध सुल्तान, मुनाजिर, जोगेंद्र व मलिक समेत सात लोग पकड़े हैं। यह पूरा घटनाक्रम एक फुलप्रूव प्लानिंग के तहत हुआ था। वारदात की वजह जमीन की खरीद फरोख्त और अफेयर मानी जा रही है। ट्रैक्टर शोरूम तक पहुंचे थे शाकिर बताया जाता है कि शाकिर को एक महिला अधिवक्ता ने अपने देवर की शादी की दावत का झांसा देकर बुलाया था। वह उन्हें अपनी टोली के साथ लेने भी आई थी। मेडिकल कालेज पर शाकिर की गाड़ी छुड़वाई गई थी। जबकि इसके बाद उन्हें अपने साथ ले गई। इसी महिला से शाकिर का अफेयर भी बताया जाता है। चाबी और पर्स बरामद पुलिस ने कस्टडी में लिए गए लोगों की निशानदेही पर अब तक शाकिर का पर्स और गाड़ी की ओरिजनल चाबी बरामद कर ली है। बताया जाता है कि इन लोगों ने अनहोनी की बात भी कबूली है लेकिन इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं है। गंगा में वारदात तो तालाब में मोबाइल बिनावर इलाके के इकरामनगर पौगोटिया गांव के तालाब में पुलिस जिस चीज की तलाश कर रही थी वो शाकिर के दोनों मोबाइल थे। हालांकि ये अभी तक नहीं मिल सके हैं। अफसर खामोश, लिखापढ़ी में जुटी पुलिस पुलिस भी अंदरखाने इस घटना को अंजाम तक पहुंचने की बात मान रही है और आधी रात तक लिखापढ़ी में जुटी रही। वहीं अफसर इस मामले को लेकर फिलहाल खामोशी साधे हुए हैं।

Nov 26, 2024 - 07:45
 0  4.4k
बदायूं में हत्या था शाकिर के अपहरण का मकसद:प्रॉपर्टी-अफेयर बना वजह, पर्स समेत गाड़ी की चाबी पकड़े गए संदिग्धों से बरामद
बदायूं में हुआ शाकिर अपहरणकांड अब अंतिम पड़ाव पर है। वजह है कि शाकिर की हत्या के लिए लेवर क्लास के लोग हायर किए गए थे। इनमें कई को पुलिस ने कस्टडी में भी ले लिया है। हालांकि शाकिर कहां और किस हाल में हैं, इसका खुलासा आज दोपहर तक होने की अटकलें हैं। क्योंकि शाकिर से जुड़ी वारदात सहसवान कोतवाली इलाके में हुई, जबकि इसके बाद जरीफनगर इलाके के सांकरा घाट से पूरा मामला जुड़ गया। शाकिर जिंदा हैं तो दीगर बात है लेकिन अगर कत्ल हुआ तो उनके अपनों को लाश भी मयस्सर होना मुश्किल है। क्योंकि वहां घाट नदी में मगरमच्छ भी हैं। दरअसल, शाकिर अपहरणकांड की जांच में सदर कोतवाली पुलिस पूरी तरह फेल साबित हुई। कोई इसे पुलिस और आरोपियों की मिलीभगत से जोड़कर देख रहा है, तो कोई सदर कोतवाल का लापरवाह रवैया बता रहा है। पिछले दिनों सीओ सिटी के नेतृत्व में नई टीम बनी तो छह से सात में पुलिस इस केस के नतीजे पर पहुंचने के करीब है। सात लोग पकड़े, प्लानिंग से हुई वारदात पुलिस ने इस मामले में बतौर संदिग्ध सुल्तान, मुनाजिर, जोगेंद्र व मलिक समेत सात लोग पकड़े हैं। यह पूरा घटनाक्रम एक फुलप्रूव प्लानिंग के तहत हुआ था। वारदात की वजह जमीन की खरीद फरोख्त और अफेयर मानी जा रही है। ट्रैक्टर शोरूम तक पहुंचे थे शाकिर बताया जाता है कि शाकिर को एक महिला अधिवक्ता ने अपने देवर की शादी की दावत का झांसा देकर बुलाया था। वह उन्हें अपनी टोली के साथ लेने भी आई थी। मेडिकल कालेज पर शाकिर की गाड़ी छुड़वाई गई थी। जबकि इसके बाद उन्हें अपने साथ ले गई। इसी महिला से शाकिर का अफेयर भी बताया जाता है। चाबी और पर्स बरामद पुलिस ने कस्टडी में लिए गए लोगों की निशानदेही पर अब तक शाकिर का पर्स और गाड़ी की ओरिजनल चाबी बरामद कर ली है। बताया जाता है कि इन लोगों ने अनहोनी की बात भी कबूली है लेकिन इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं है। गंगा में वारदात तो तालाब में मोबाइल बिनावर इलाके के इकरामनगर पौगोटिया गांव के तालाब में पुलिस जिस चीज की तलाश कर रही थी वो शाकिर के दोनों मोबाइल थे। हालांकि ये अभी तक नहीं मिल सके हैं। अफसर खामोश, लिखापढ़ी में जुटी पुलिस पुलिस भी अंदरखाने इस घटना को अंजाम तक पहुंचने की बात मान रही है और आधी रात तक लिखापढ़ी में जुटी रही। वहीं अफसर इस मामले को लेकर फिलहाल खामोशी साधे हुए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow