बहराइच में ‘आयुष्मान वय वंदन’ कार्ड निर्माण काउंटर का शुभारंभ:डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वृद्धाश्रम पहुंची, बुजुर्गों के बनाए आयुष्यमान कार्ड

बहराइच DM मोनिका रानी ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज में 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए ‘आयुष्मान वय वंदन’ कार्ड (गोल्डेन कार्ड)निर्माण काउंटर का शुभारंभ किया था। इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को नगर में संचालित वृद्धाश्रम में रहने वाले निराश्रित बुजुर्गों के लिए कैंप लगाकर सभी का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वृद्ध आश्रम पहुंच वहां निवास करने वाले वृद्ध जनों के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रकिया शुरू कर दी है । जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार की और से बुधवार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वृद्ध आश्रम पहुंच 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के संवासित 45 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की । चिकित्सा अधिकारी ने बताया- दस बुजुर्गों के कार्ड पहले से बने हुए थे। वही बुधवार को बीस वृद्ध जनों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए है ।जबकि पंद्रह लोगों की के वाई सी पूर्ण न होने की स्थिति में सात दिनों के अंदर पुनः शिविर लगाकर कार्ड बनाने की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी। आपको बता दें कि जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सरकार की और से 70 वर्ष या इससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड के दायरे में लाने की योजना को लेकर जिले में अभियान चलाकर सभी को इसका लाभ दिलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने की बात भी कही है।

Nov 14, 2024 - 10:05
 0  362.9k
बहराइच में ‘आयुष्मान वय वंदन’ कार्ड निर्माण काउंटर का शुभारंभ:डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वृद्धाश्रम पहुंची, बुजुर्गों के बनाए आयुष्यमान कार्ड
बहराइच DM मोनिका रानी ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज में 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए ‘आयुष्मान वय वंदन’ कार्ड (गोल्डेन कार्ड)निर्माण काउंटर का शुभारंभ किया था। इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को नगर में संचालित वृद्धाश्रम में रहने वाले निराश्रित बुजुर्गों के लिए कैंप लगाकर सभी का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वृद्ध आश्रम पहुंच वहां निवास करने वाले वृद्ध जनों के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रकिया शुरू कर दी है । जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार की और से बुधवार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वृद्ध आश्रम पहुंच 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के संवासित 45 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की । चिकित्सा अधिकारी ने बताया- दस बुजुर्गों के कार्ड पहले से बने हुए थे। वही बुधवार को बीस वृद्ध जनों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए है ।जबकि पंद्रह लोगों की के वाई सी पूर्ण न होने की स्थिति में सात दिनों के अंदर पुनः शिविर लगाकर कार्ड बनाने की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी। आपको बता दें कि जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सरकार की और से 70 वर्ष या इससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड के दायरे में लाने की योजना को लेकर जिले में अभियान चलाकर सभी को इसका लाभ दिलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने की बात भी कही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow