बहराइच में भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह का बयान:कहा- नशेबाजों की बात पर कौन यकीन करेगा, सपा जमानत बचाने को बोल रही झूठ
बहराइच के महसी इलाके में बीते दिनों मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल में एक युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर तोड़फोड़ करते हुए आगजनी की थी। हिंसा को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच जमकर जुबानी जंग चल रही है। इसी कड़ी में महसी से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह अपने बहराइच स्थित आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए हिंसा को लेकर हुए एक स्टिंग पर बात करने के साथ सपा प्रमुख पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने एक्स एकाउंट पर भाजपा नेताओं पर भाजपा विधायक की और से मुकदमा लिखाने के साथ भाजपा पर दंगा फैलाने का आरोप लगाया है, जो कि पूरी तरह से निराधार है। बोले- फर्जी आरोप लगा रहे सपाई वो फर्जी आरोप लगाकर आगामी उप चुनाव में अपनी पार्टी की जमानत बचाने के लिए फर्जी आरोप लगा रहे हैं। वहीं उन्होंने दो युवकों के उस वीडियो के बारे में बात करते हुए कहा जिसमें वो दोनों कह रहे हैं कि दो घंटे की खुली छूट मिली थी, जिसका नंबर आ रहा था वहीं फूंक रहा था। इस पर जवाब देते हुए कहा कि वो दोनों पूरी तरह से नशेबाज हैं। वीडियो में दोनों चिप्पड़ बनाते नजर आ रहे है। नशेबाजों की बात को कौन गंभीरता से लेता है।
What's Your Reaction?