बांदा में जमीन विवाद में 2 पक्षों में चले लाठी-डंडे:महिला सहित 4 लोग घायल, एक व्यक्ति गंभीर हालत में कानपुर रेफर
बांदा में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में चले लाठी डंडे। जिसकी वजह से महिला सहित 4 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां पर घायलों का उपचार किया जा रहा है। एक व्यक्ति की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मामला नरैनी कोतवाली क्षेत्र के मुरलीधर पुरवा का है। यहां आज जमीन विवाद और रास्ते को लेकर परिवार के दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी चली। जिससे एक पक्ष के तुलसीराम, प्रमोद यादव और पार्वती सहित एक व्यक्ति घायल हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।जहां पर एक व्यक्ति की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया गया। तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई नरैनी थाना प्रभारी ने बताया की सुबह सूचना मिली थी कि दो पक्षों में लड़ाई हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। तहरीर मिलने के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?