बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर ट्रक ने बुलेट सवार को मारी टक्कर:एक युवक की मौत, दो घायल; सैफई रेफर, नोएडा से जा रहे थे बांदा

औरैया में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बुलेट सवार तीन युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो घायलों की हालत गंभीर होने के चलते सैफई रेफर किया। परिजनों को घटना की सूचना दी गई। सड़क पर घायलावस्था में पड़े थे युवक बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर यूपीडा के अधिकारी गश्त पर थे। तभी उन्होंने पाया कि सड़क पर तीन युवक घायलावस्था में पड़े है। उनके पास ही एक बुलेट भी क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी थी। यूपीडा अधिकारी घायलों 50 शैय्या जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। घायलों की हालत गंभीर होने के कारण वह कुछ नहीं बता सके। बताया जा रहा है की कोई तेज रफ्तार पीछे से टक्कर मारकर फरार हो गया। घायलों के कपड़ों से मिले आधार कार्ड, बिल व अन्य कागजातों के आधार पर युवकों की पहचान की गई। वहीं इलाज के दौरान डॉक्टर ने प्रदीप नामदेव (21) पुत्र सुरेंद्र नामदेव निवासी संतोषी नगर थाना तिरवानी बांदा को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य घायलों की पहचान अमित (26) और अंकित (24) पुत्रगण शिवकरन निवासी सिंथनकला थाना पैलानी बांदा के रूप में की गई। दोनों घायलों की हालत गंभीर होने के कारण सैफई रेफर किया गया है। युवकों के सिर में आई चोट घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे यूपीडा के अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि घटना बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के 249.7 किलोमीटर के समीप की है। परिजनों से बातकर जानकारी दी गई है। बुलेट सवार यह सभी युवक नोएडा से बांदा लौट रहे थे। नोएडा में किसी कंपनी में काम करते है। सूत्रों की मानें, तो बुलेट सवार यह युवक हेलमेट नहीं लगाए थे। तीनों के सिर में चोटें आई है।

Oct 31, 2024 - 20:00
 60  501.8k
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर ट्रक ने बुलेट सवार को मारी टक्कर:एक युवक की मौत, दो घायल; सैफई रेफर, नोएडा से जा रहे थे बांदा
औरैया में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बुलेट सवार तीन युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो घायलों की हालत गंभीर होने के चलते सैफई रेफर किया। परिजनों को घटना की सूचना दी गई। सड़क पर घायलावस्था में पड़े थे युवक बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर यूपीडा के अधिकारी गश्त पर थे। तभी उन्होंने पाया कि सड़क पर तीन युवक घायलावस्था में पड़े है। उनके पास ही एक बुलेट भी क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी थी। यूपीडा अधिकारी घायलों 50 शैय्या जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। घायलों की हालत गंभीर होने के कारण वह कुछ नहीं बता सके। बताया जा रहा है की कोई तेज रफ्तार पीछे से टक्कर मारकर फरार हो गया। घायलों के कपड़ों से मिले आधार कार्ड, बिल व अन्य कागजातों के आधार पर युवकों की पहचान की गई। वहीं इलाज के दौरान डॉक्टर ने प्रदीप नामदेव (21) पुत्र सुरेंद्र नामदेव निवासी संतोषी नगर थाना तिरवानी बांदा को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य घायलों की पहचान अमित (26) और अंकित (24) पुत्रगण शिवकरन निवासी सिंथनकला थाना पैलानी बांदा के रूप में की गई। दोनों घायलों की हालत गंभीर होने के कारण सैफई रेफर किया गया है। युवकों के सिर में आई चोट घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे यूपीडा के अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि घटना बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के 249.7 किलोमीटर के समीप की है। परिजनों से बातकर जानकारी दी गई है। बुलेट सवार यह सभी युवक नोएडा से बांदा लौट रहे थे। नोएडा में किसी कंपनी में काम करते है। सूत्रों की मानें, तो बुलेट सवार यह युवक हेलमेट नहीं लगाए थे। तीनों के सिर में चोटें आई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow