बेटे ने पिता को दिया मौत का धक्का:कानपुर में शराब के लिए पिता ने नहीं दिए पैसे; धक्का लगने से चौखट से टकराया सिर; अस्पताल में हुई मौत

कानपुर के पनकी में एक बेटे ने अपने पिता को मौत का धक्का दे दिया। कारण सिर्फ इतना था कि वह पिता से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था और पिता ने उसे देने से मना कर दिया। बेटे ने धक्का किया तो दरवाजे की चौखट से पिता का सिर टकरा गया। उन्हें हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनकी मौत हो गई। पनकी पुलिस के मुताबिक उन्हें घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं है न ही किसी ने मामले में तहरीर दी है। मन्नीपुरवा पनकी निवासी रामकिशन (55) राजमिस्त्री थे। परिवार में पत्नी रामदुलारी, दो बेटे है। छोटे बेटे की छह माह पहले शिवानी से शादी हुई थी। बड़े बेटे ने बताया कि शनिवार रात दस बजे भाई बाहर से आया और शराब पीने के लिए पिता से रुपये मांगने लगा। पिता ने शराब के लिए रुपये देने से मना कर दिया। भाई को गुस्सा आ गया और वह पिता से झगड़ने लगा। इस दौरान भाई ने पिता को धक्का दे दिया। पिता लड़खड़ाये और दरवाजे की चौखट से उनका सिर टकरा गया। वह बेहोश हो गए। अस्पताल में तोड़ा दम रामकिशन को परिवार वालों ने हैलट अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर रविवार को डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी से मौत की पुष्टि हुई है। इंस्पेक्टर पनकी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना को लेकर थाने में कोई सूचना नहीं दी गई। वृद्ध हैलट में भर्ती था वहीं पर मौत होने के बाद मेमो बनकर गया। जिसमें उनका पोस्टमार्टम हो गया। इस मामले में अभी किसी ने तहरीर भी नहीं दी है। लिखापढ़ी में कुछ आता है तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Nov 18, 2024 - 17:15
 0  187.9k
बेटे ने पिता को दिया मौत का धक्का:कानपुर में शराब के लिए पिता ने नहीं दिए पैसे; धक्का लगने से चौखट से टकराया सिर; अस्पताल में हुई मौत
कानपुर के पनकी में एक बेटे ने अपने पिता को मौत का धक्का दे दिया। कारण सिर्फ इतना था कि वह पिता से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था और पिता ने उसे देने से मना कर दिया। बेटे ने धक्का किया तो दरवाजे की चौखट से पिता का सिर टकरा गया। उन्हें हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनकी मौत हो गई। पनकी पुलिस के मुताबिक उन्हें घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं है न ही किसी ने मामले में तहरीर दी है। मन्नीपुरवा पनकी निवासी रामकिशन (55) राजमिस्त्री थे। परिवार में पत्नी रामदुलारी, दो बेटे है। छोटे बेटे की छह माह पहले शिवानी से शादी हुई थी। बड़े बेटे ने बताया कि शनिवार रात दस बजे भाई बाहर से आया और शराब पीने के लिए पिता से रुपये मांगने लगा। पिता ने शराब के लिए रुपये देने से मना कर दिया। भाई को गुस्सा आ गया और वह पिता से झगड़ने लगा। इस दौरान भाई ने पिता को धक्का दे दिया। पिता लड़खड़ाये और दरवाजे की चौखट से उनका सिर टकरा गया। वह बेहोश हो गए। अस्पताल में तोड़ा दम रामकिशन को परिवार वालों ने हैलट अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर रविवार को डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी से मौत की पुष्टि हुई है। इंस्पेक्टर पनकी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना को लेकर थाने में कोई सूचना नहीं दी गई। वृद्ध हैलट में भर्ती था वहीं पर मौत होने के बाद मेमो बनकर गया। जिसमें उनका पोस्टमार्टम हो गया। इस मामले में अभी किसी ने तहरीर भी नहीं दी है। लिखापढ़ी में कुछ आता है तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow