बड़नपुर में अधूरा नाला बना ग्रामीणों के लिए मुसीबत:रोज गिरकर चोटिल हो रहे लोग, लाखों की लागत से बनकर होना है तैयार
बाराबंकी में रामनगर विकास खंड के ग्राम पंचायत बड़नपुर में लगभग 30 लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहे नाले का निर्माण कार्य मानकों के विपरीत होने का ग्रामीणों का आरोप है। इस नाले का निर्माण एक वर्ष पहले शुरू हुआ था, लेकिन ठेकेदार अधूरा काम छोड़कर फरार हो गया। जिससे बड़नपुर, फिरोजपुर, लकड़मंडी, और गणेशपुर पंचायतों के ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस अधूरे नाले में आए दिन लोग, बाइक सवार, साइकिल सवार और पालतू जानवर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। नाले के किनारे स्थित दुकानदारों और मकान मालिकों में भी आक्रोश है, क्योंकि इस अधूरे निर्माण से उनकी समस्याएं बढ़ गई हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने सुनाई परेशानी ग्रामीण राजेंद्र उर्फ रिंकू विश्वकर्मा ने बताया कि इस नाले में अक्सर लोग गिर जाते हैं, जिससे चोटिल हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर शिकायत भी की गई है, और संबंधित अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है। इसके बावजूद धरातल पर कोई कार्रवाई नहीं दिख रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर नाला सही तरीके से नहीं बनाया गया तो वे मुख्यमंत्री से एकजुट होकर शिकायत करेंगे। वहीं, राकेश प्रजापति ने बताया कि एक व्यक्ति की बाइक इस नाले में फंस गई थी। ग्रामीणों की मांग है कि नाले को जल्द से जल्द सही तरीके से बनाया जाए। बता दें कि दीपावली के पहले भी कई लोग इस नाले में गिरकर घायल हुए और एक जानवर भी गिर गया था। जिला पंचायत की कार्रवाई वहीं, जिला पंचायत के प्रतिनिधि प्रवेश कुमार शुक्ला ने जानकारी दी कि इस नाले की जांच संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा की जा चुकी है और जल्द ही इसे मानकों के अनुरूप पूर्ण किया जाएगा। वहीं, जिला पंचायत बाराबंकी की अध्यक्षा राजरानी रावत ने बताया कि नाले की जांच के लिए इंजीनियर रविंद्र को भेजा गया है, जिन्होंने ठेकेदार को फटकार लगाई है और जल्द से जल्द अधूरे काम को मानकों के अनुसार पूरा करने का निर्देश दिया है।
What's Your Reaction?