भदोही में 27.24 लाख की पेयजल परियोजना शुरू:चेयरमैन ने किया शिलान्यास, जनता को मिलेगी राहत
भदोही नगर पंचायत नई बाजार के वार्ड संख्या दो शहीद नगर के निवासियों को अब पेयजल समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्षेत्र की जनता को राहत देने के उद्देश्य से करीब 27.24 लाख रुपये की लागत से पेयजल पाइपलाइन का विस्तार किया जा रहा है। शुक्रवार को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि लालता प्रसाद सोनकर ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर फावड़ा चलाकर कार्य का शिलान्यास किया। पानी की समस्या का समाधान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि लालता प्रसाद सोनकर ने बताया कि शहीद नगर वार्ड में लंबे समय से पेयजल की समस्या थी। वार्ड की जनता ने इस समस्या के समाधान के लिए चेयरमैन से मिलकर अनुरोध किया था। इसके बाद चेयरमैन ने जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया था। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया, जिसके पश्चात धनराशि अवमुक्त होते ही कार्य का शिलान्यास कर दिया गया। जनता को मिलेगी राहत श्री सोनकर ने कहा कि इस परियोजना के पूरे हो जाने के बाद वार्ड की जनता को घरों में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सकेगा। पेयजल पाइपलाइन का विस्तार होने से शहीद नगर की जनता को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस अवसर पर वहां मौजूद जनता ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि का फूल-मालाओं से स्वागत किया और उनके इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। शिलान्यास में मुख्य रूप से उपस्थित लोग इस कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी सुजीत कुमार, सभासद सुनीता देवी, सभासद राजकुमार गुप्ता बावन, हसनैन अंसारी, पीटर सोनकर, विशाल कुमार, विमल जायसवाल, परमानंद मौर्या और अमित सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?