भ्रूण केमिकल में डुबोकर कूरियर किया:पार्सल पर नवी मुंबई का पता, लखनऊ एयरपोर्ट पर स्कैनिंग में पकड़ाया; भेजने वाला एजेंट हिरासत में
लखनऊ एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह कूरियर के एक डिब्बे में 7 महीने का भ्रूण मिला। इसकी जानकारी कार्गो के सामान की स्कैनिंग के दौरान मिली। शव प्लास्टिक के डिब्बे में पैक था। अंदर लिक्विड भरा था। पुलिस के मुताबिक इसे नवी मुंबई भेजा जा रहा था। इस कूरियर को हजरतगंज स्थित इंदिरा IVF हॉस्पिटल से चंदन यादव ने बुक कराया था। कूरियर एजेंट शिव बरन को CISF ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। उससे पूछताछ जारी है। डिब्बे को इंडिगो की फ्लाइट 6E 2238 से लखनऊ से मुंबई भेजा जा रहा था। स्कैनिंग के दौरान मिला भ्रूण लखनऊ एयरपोर्ट पर रोजाना स्टाफ कार्गो के लिए बुक होने वाले सामान की स्कैनिंग करता है। इसी दौरान एक प्राइवेट कंपनी का कूरियर एजेंट सामान बुक कराने आया। कार्गो स्टाफ अंकित कुमार ने उसके सामान की स्कैनिंग शुरू की। इस दौरान एक भ्रूण डिटेक्ट हुआ। इसके बाद कार्गो कर्मचारियों ने पैकेट खोला, देखा तो प्लास्टिक के डिब्बे के अंदर भ्रूण था। कार्गो कर्मचारियों ने CISF और पुलिस को इसकी सूचना दी। इंदिरा IVF हजरतगंज से नवी मुंबई जा रहा था कूरियर कूरियर लखनऊ के हजरतगंज स्थित इंदिरा IVF हॉस्पिटल से चंदन यादव ने बुक कराया था। इसे नवी मुंबई के रुपा सोलिटायर प्रीमिसेस, सीओ, ओपी, एसओसी, लिमिटेड, सेक्टर-1 बिल्डिंग नंबर-1, मिलेनियम बिजनेस पार्क के पते पर भेजा जा रहा था। एयरपोर्ट चौकी प्रभारी ने बताया कि किसी ने भ्रूण को परीक्षण कराने के लिए मुंबई भेजा है, यह जानकारी सामने आ रही है। हालांकि इसके संबंध में फ्लाइट से बॉडी ले जाने से जुड़े कागजात कूरियर एजेंट नहीं दिखा पाया। भ्रूण बाई रोड भेजना था सरोजनी नगर के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लखनऊ के दंपती ने IVF करवाया था। उनका ही भ्रूण मुंबई जांच के लिए भेजा जा रहा था। कूरियर कंपनी को यह भ्रूण बाई रोड भेजना था। गलती से इसे बाई एयर यानी कार्गो से भेजा जा रहा था। जांच के लिए भेजा जा रहा था भ्रूण मामले में इंदिरा IVF अस्पताल प्रशासन का कहना है कि दंपती का इलाज चल रहा था। 7 महीने का मिसकैरेज हुआ है। इससे पहले भी एक बार मिसकैरेज हुआ था। मिसकैरेज होने की वजह जानने के लिए भ्रूण को मुंबई भेजा जा रहा था। जिसकी जांच रिपोर्ट के बाद यह क्लियर हो पता कि आखिर दूसरी बार मिसकैरेज क्यों हुआ। रिपोर्ट से IVF के जरिए तीसरी बार में सावधानी बरती जाए। ------------------------------------------------------------ यह खबर भी पढ़ें: लखनऊ में नवजात का शव मिला:पारा के स्कूल मैदान में ग्रामीणों ने देखा, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा लखनऊ के पारा में नवजात का शव मैदान में पड़ा मिला। राहगीरों और आस-पास के लोगों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की। पारा के हंसखेड़ा गांव के पास जयपुरिया स्कूल के मैदान में नवजात का शव पड़ा मिला। पढ़ें पूरी खबर...
What's Your Reaction?