महिला की हत्या का 24 घंटे में नहीं हुआ खुलासा:सीसीटीवी और कॉल डिटेल्स खंगाल रही पुलिस, कहा- आरोपी की जल्द होगी गिरफ्तारी
कुशीनगर के हाटा में हुई महिला के हत्यारोपियों तक पुलिस पहुंचने का दावा कर रही है। नाऊमुंडा गांव से महज 60 मीटर दूर रविवार की देर शाम शौच के लिए गई 35 वर्षीय रेखा पत्नी गुड्डू की चाकू से हत्या कर दी गई थी। अज्ञात हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर और छानबीन में जुट गई। महिला के मोबाइल की कॉल रिकार्ड और घटना स्थल से महज 60 मीटर दूर लगे सीसीटीवी को पुलिस ने कब्जे में लिया। पुलिस कह रही है घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा। दैनिक भास्कर की टीम हत्या के अगले दिन मौके पर पहुंची और वहां से महिला के घर पहुंची। जहां घर का गेट बंद था, लेकिन उसके बच्चे घर पर ही मिले जबकि पति पोस्टमॉर्टम हाउस पत्नी की शव का पोस्टमॉर्टम कराने गया था। ग्रामीणों ने बताया- रेखा की गुड्ड से लगभग 4 साल पहले शादी हुई। गुड्डू की पहली पत्नी ममता की 5 साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। उस समय गुड्डू के तीन बच्चे थे। जिसमें बेटी सोनाली की उम्र इस समय 15 साल, बड़ा बेटा सचिन 14 साल और छोटा बेटा रंजीत यादव 11 साल का है। रेखा का मायका देवरिया जिले के रूस्तमपुर में उसकी भी शादी पहले हो चुकी थी। जिससे एक बेटी है। बेटे सचिन ने बताया- हम लोग घर पर थे। लक्ष्मी विसर्जन के बाद दरवाजे पर ही भंडारा चल रहा था। किसी से हम लोगों का कोई विवाद नहीं है, लेकिन मम्मी और पापा ने बनती नही थी। हत्या की सूचना जब मिली तब पापा घर पर नहीं थे। घर के बगल के भैया को फोन आया और सभी लोग गए। पुलिस भैया को भी उठा ले गई है। 5 साल की बेटी नेहा ने बताया कि मैं तीन दिन पहले रिश्तेदारी में थी दीवाली के बाद मां से बात हुई थी अब मर गई हैं। पति गुड्डू दिहाड़ी मजदूरी करता और उसी से पूरा घर चलता। कुछ महीनों से पति-पत्नी में बन रही थी। तीन महीने पहले रेखा घर से 2 किमी दूर एक कपड़े की दुकान पर तीन हजार रुपये प्रति माह पर काम करने लगी थी। कल दुकान से आई कपड़े बदले और रोज की तरह गाँव के बाहर मंझरिया तालाब जाने वाले रास्ते की ओर नित्यकर्म के लिए चली गयी। गांव से महज 50 से 60 मीटर दूर पहुंची वही पर किसी ने उस पर चाकू से हमला कर हत्या कर दिया ग्रामीणों ने बताया कि गांव का एक लड़का जो हजामत की दुकान चलाता है। उसने एक महिला पर हो रहे हमले को देख गांव में फोन किया। भंडारे से सभी लोग उस तरफ भागे उसी में उसके जेठ का लड़का बाइक लेकर पहुंचा। हमलावर को दौड़ाया उसके पीछे बहुत से लोग भी भागे, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। पुलिस को सूचना दी गई। उसके एक घण्टे बाद पति गुड्डू शराब के नशे में घर लौटा। पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू की तो घटना स्थल से कुछ दूरी पर स्थित घर पर सीसीटीवी लगा था। उसकी जांच कराई जिसमे अहम सुराग देख उसके डीबीआर को साथ ले गई। घटना स्थल से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद हुआ है। पुलिस कई संदिग्ध लोगों के मोबाइल को जांच के घेरे में रखी है। महिला जिस दुकान में काम करती थी पुलिस ने मालिक से भी पूछताछ की। दुकान के पास लगे सीसीटीवी को खंगाला है। जिसमें भी क्लू मिलने की चर्चा है। जिससे साफ जाहिर हो रहा कि पुलिस हत्यारे तक लगभग पहुच चुकी है। साथ ही काल डिटेल्स और पूछताछ से हत्या के असल कारणों का पता कर रही। सीओ कुंदन सिह ने बताया कि पुलिस मामले में कातिल के बहुत करीब पहुंच गई है। शव का आज अंतिम संस्कार हो जाएगा। रात तक पुलिस कातिल को गिरफ्तार कर लेगी। जिसका खुलासा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए होगा।
What's Your Reaction?