मुरादाबाद में दुल्हन के लिबास में पकड़ी गई ड्रग तस्कर:45 लाख की अफीम लेकर झारखंड से लुधियाना जा रही थी हेमंती देवी
मुरादाबाद पुलिस ने दुल्हन के लिबास में झाखंड की ड्रग तस्कर हेमंती देवी को अरेस्ट किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने करीब 45 लाख रुपए कीमत की अफीम बरामद की है। हेमंती ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो अफीम को लुधियाना में डिलीवर करने जा रही थी। तभी मुरादाबाद में चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया। मुरादाबाद की कोतवाली पुलिस ने झारखंड में हजारी बाग जिले के चौपारन थाना क्षेत्र में देहर गांव की रहने वाली हेमंती देवी को रेलवे स्टेशन के गेट के पास से पकड़ा है। उसके पति का नाम लखनदास है। हेमंती ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वो पिछले कई सालों से ड्रग तस्करी के धंधे में लगी है। उसका काम झारखंड से अफीम लेकर उसे लुधियाना तक डिलीवर करना है। उसने पुलिस पूछताछ में गैंग की पूरी वर्किंग के बारे में जानकारी दी है। एसपी सिटी रण विजय सिंह ने बताया कि हेमन्ती देवी के पास से पुलिस ने 3 किलो 288 ग्राम अफीम बरामद की है। पूछताछ करने पर उसने पुलिस को बताया है कि वो पहले भी कई बार अफीम की खेप को झारखंड से लुधियाना तक पहुंचा चुकी है। दुल्हन के लिबास में होने की वजह से पुलिस उस पर शक नहीं करती है। इसके पहले वो कभी पकड़ी नहीं गई तो उसकी हिम्मत बढ़ती चली गई। हेमंती ने पुलिस को बताया कि उसे अफीम की इस खेप में से कुछ हिस्सा दिल्ली में गैंग को डिलीवर करना था। बाकी अफीम की खेप लेकर उसे लुधियाना तक जाना था। लेकिन मुरादाबाद के चेकिंग के दौरान शक होने पर वो डर गई। इसी डर की वजह से पुलिस ने उससे पूछताछ की और फिर तलाशी में उसके पास से अफीम बरामद हो गई।
What's Your Reaction?