अवैध संबंधों के चलते हुई थी युवक की हत्या:मुरादाबाद में मर्डर के बाद जमीन में दबाई थी लाश, आरोपी ममेरा भाई गिरफ्तार
बदायूं में 16 अक्टूबर को आकाश नामक युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आकाश हत्या के आरोप में उसके ममेरे भाई चोखे लाल को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गए गमछे और फावड़े को भी बरामद कर लिया गया है। आइए जानते हैं क्या है मामला... बता दें कि पुलिस को 12 अक्टूबर को मुरादाबाद के थाना कुंदरकी इलाके के नानपुर गांव निवासी आकाश कुमार (20) अपने मामा बाबूराम के घर बसोमी थाना फैजगंज बहेटा में गया था, लेकिन फिर घर नहीं लाैटा। उसकी खोजबीन करने के लिए परिजन बसोमी पहुंचे तो ममेरे भाई नेमचंद्र ने बताया कि आरोपी ममेरे भाई पान सिंह, चौखेलाल ने 13 अक्तूबर की रात में आकाश को शराब पिलाई थी। इसके बाद दोनों ने गला दबाकर आकाश की हत्या कर दी थी। इसके बाद से आरोपी फरार थे। 5 दिन बाद घूरे में दबा मिला शव परिजनों ने काफी खोजबीन की पर आकाश का शव कहीं बरामद नहीं हुआ। आखिरकार बसोमी में 16 अक्टूबर को ही घूरे में दबे शव को कुत्ते नोंचते दिखे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए पान सिंह और चोखे लाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। रविवार को पुलिस ने चोखे लाल को गिरफ्तार कर लिया। चचेरी बहन से था अवैध संबंध पूछताछ में आरोपीे ने बताया कि आकाश के उसकी चचेरी बहन के साथ अवैध संबंध थे। वह कई बार आकाश को इसके लिए मना कर चुका था। पर आकाश मान नहीं रहा था। इसी बात से आजिज होकर उसने पान सिंह के साथ मिलकर आकाश को गमछे से गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया और शव को घूरे में दबाकर मौके से फरार हो गया था। एसपी देहात केके सरोज ने बताया कि आरोपी गिरफ्तार किया जा चुका है।
What's Your Reaction?