मैनपुरी में नकली खाद गोदाम का खुलासा, तस्कर भागे:मुखबिर की सूचना पर एसडीएम ने की छापेमारी, कंकड़ पत्थर मिलकर बनाते थे नकली खाद

मैनपुरी में एसडीएम और कृषि अधिकारी ने छापेमारी करते हुए नकली खाद गोदाम का खुलासा किया है। जहां पर नकली खाद बनाने की सामग्री और तमाम प्रकार की खाद के ब्रांड की बोरियां और नकली खाद बरामद हुई है। हालांकि छापेमारी के दौरान मौका देखकर तस्कर फरार हो गए। अधिकारियों ने गोदाम को सील कर दिया है। किसानों का कहना है कि ऐसे तस्कर आपदा में अवसर तलाश कर उनकी जेब पर डाका डालने का काम करते हैं। वैसे भी जिले में खाद की किल्लत है और तस्कर इसका फायदा उठाकर किसानों को नकली खाद बेचने में जुटे हैं। मामला करहल के किरथुआ के पास कृष्णा ट्रेडर्स का है। एसडीएम नीरज द्विवेदी और कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप को करहल में नकली खाद उर्वरक बनाकर बेचे जाने की सूचनाओं मिल रही थी, लेकिन उनका ठिकाना नहीं मिल रहा था। एसडीएम जिला कृषि अधिकारी और पुलिस में नकली खाद तस्कर और खाद विक्रेताओं पर पर अंकुश लगाने के लिए मुखबिरों के जाल बिछा दिए। मुखबिर की सूचना पर एसडीएम, जिला कृषि अधिकारी और थाना प्रभारी ने एक साथ छापेमारी की तो उन्होंने कृष्णा ट्रेडर्स पर नकली खाद बनाने का जखीरा बरामद किया। तस्कर गोदाम छोड़कर भागे साथ ही कई नकली पोटाश की बोरियां, नकली खाद, नकली खाद बनाने में प्रयोग किए जाने वाला काला पत्थर और नकली खाद का मिश्रण और तमाम ब्रांड कि खाद और बीज की खाली बोरियों को पैकिंग करने की मशीन को मौके से बरामद कर लिया। छापे की भनक पाते हीं तस्कर गोदाम को छोड़कर भाग गए। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर गोदाम को सील कर फरार तस्करों की तलाश शुरू कर दी है। प्रशासन को मुखबिर से मिली थी सूचना उप जिला अधिकारी करहल नीरज द्विवेदी ने बताया- उनको सूचना मिली थी करहल कितनी रोड पर अलाई भट्टा के सामने एक खाद गोदाम पर नकली खाद बनाकर किसानों को बिक्री की जा रही है। जिसकी सूचना पर यहां पर छापेमारी की गई तो यहां पर काम कर रहे लोग मौका देखकर भाग गए। यहां पर नकली खाद और खाद बनाने के उपकरण खाद की खाली बोरियां और सिलाई करने की मशीन यहां से बरामद हुई। जिसको देखकर लग रहा है कि यहां पर बड़े पैमाने पर नकली खाद बनाने का कारोबार किया जा रहा था। फिलहाल गोदाम को सील कर दिया गया है। जल्द ही नकली खाद तस्करों को भी गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा।

Nov 10, 2024 - 22:05
 0  501.8k
मैनपुरी में नकली खाद गोदाम का खुलासा, तस्कर भागे:मुखबिर की सूचना पर एसडीएम ने की छापेमारी, कंकड़ पत्थर मिलकर बनाते थे नकली खाद
मैनपुरी में एसडीएम और कृषि अधिकारी ने छापेमारी करते हुए नकली खाद गोदाम का खुलासा किया है। जहां पर नकली खाद बनाने की सामग्री और तमाम प्रकार की खाद के ब्रांड की बोरियां और नकली खाद बरामद हुई है। हालांकि छापेमारी के दौरान मौका देखकर तस्कर फरार हो गए। अधिकारियों ने गोदाम को सील कर दिया है। किसानों का कहना है कि ऐसे तस्कर आपदा में अवसर तलाश कर उनकी जेब पर डाका डालने का काम करते हैं। वैसे भी जिले में खाद की किल्लत है और तस्कर इसका फायदा उठाकर किसानों को नकली खाद बेचने में जुटे हैं। मामला करहल के किरथुआ के पास कृष्णा ट्रेडर्स का है। एसडीएम नीरज द्विवेदी और कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप को करहल में नकली खाद उर्वरक बनाकर बेचे जाने की सूचनाओं मिल रही थी, लेकिन उनका ठिकाना नहीं मिल रहा था। एसडीएम जिला कृषि अधिकारी और पुलिस में नकली खाद तस्कर और खाद विक्रेताओं पर पर अंकुश लगाने के लिए मुखबिरों के जाल बिछा दिए। मुखबिर की सूचना पर एसडीएम, जिला कृषि अधिकारी और थाना प्रभारी ने एक साथ छापेमारी की तो उन्होंने कृष्णा ट्रेडर्स पर नकली खाद बनाने का जखीरा बरामद किया। तस्कर गोदाम छोड़कर भागे साथ ही कई नकली पोटाश की बोरियां, नकली खाद, नकली खाद बनाने में प्रयोग किए जाने वाला काला पत्थर और नकली खाद का मिश्रण और तमाम ब्रांड कि खाद और बीज की खाली बोरियों को पैकिंग करने की मशीन को मौके से बरामद कर लिया। छापे की भनक पाते हीं तस्कर गोदाम को छोड़कर भाग गए। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर गोदाम को सील कर फरार तस्करों की तलाश शुरू कर दी है। प्रशासन को मुखबिर से मिली थी सूचना उप जिला अधिकारी करहल नीरज द्विवेदी ने बताया- उनको सूचना मिली थी करहल कितनी रोड पर अलाई भट्टा के सामने एक खाद गोदाम पर नकली खाद बनाकर किसानों को बिक्री की जा रही है। जिसकी सूचना पर यहां पर छापेमारी की गई तो यहां पर काम कर रहे लोग मौका देखकर भाग गए। यहां पर नकली खाद और खाद बनाने के उपकरण खाद की खाली बोरियां और सिलाई करने की मशीन यहां से बरामद हुई। जिसको देखकर लग रहा है कि यहां पर बड़े पैमाने पर नकली खाद बनाने का कारोबार किया जा रहा था। फिलहाल गोदाम को सील कर दिया गया है। जल्द ही नकली खाद तस्करों को भी गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow