युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:शीतला देवी मंदिर के पास खेतों पर पेड़ पर लटकता मिला शव

मैनपुरी के शीतला देवी मंदिर के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब राहगीरों ने एक युवक को पेड़ से लटका देखा। मौके पर भीड़ जमा हो गई। किसी ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस तुरंत वहां पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत इकट्ठा किए। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान बेवर थाना क्षेत्र के टपरा गांव के निवासी धर्मवीर के रूप में हुई है। हर एंगल से मामले की जांच की जा रही जानकारी के अनुसार, धर्मवीर बीती शाम मैनपुरी जाने की बात कहकर घर से निकला था। फिर मंदिर के पास एक पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह जब लोग खेतों की तरफ गए तो उन्होंने पेड़ पर उसका शव देखा। पुलिस ने फॉरेंसिक जांच और अन्य औपचारिकताएं पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। धर्मवीर के परिवार को पुलिस से ही उसकी मौत की जानकारी मिली। मृतक के परिजन नरेश ने बताया कि धर्मवीर मैनपुरी आया था, लेकिन वह कहां रुका, इसकी जानकारी नहीं है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों की पुष्टि होगी। हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है।

Nov 1, 2024 - 12:30
 52  501.8k
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:शीतला देवी मंदिर के पास खेतों पर पेड़ पर लटकता मिला शव
मैनपुरी के शीतला देवी मंदिर के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब राहगीरों ने एक युवक को पेड़ से लटका देखा। मौके पर भीड़ जमा हो गई। किसी ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस तुरंत वहां पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत इकट्ठा किए। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान बेवर थाना क्षेत्र के टपरा गांव के निवासी धर्मवीर के रूप में हुई है। हर एंगल से मामले की जांच की जा रही जानकारी के अनुसार, धर्मवीर बीती शाम मैनपुरी जाने की बात कहकर घर से निकला था। फिर मंदिर के पास एक पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह जब लोग खेतों की तरफ गए तो उन्होंने पेड़ पर उसका शव देखा। पुलिस ने फॉरेंसिक जांच और अन्य औपचारिकताएं पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। धर्मवीर के परिवार को पुलिस से ही उसकी मौत की जानकारी मिली। मृतक के परिजन नरेश ने बताया कि धर्मवीर मैनपुरी आया था, लेकिन वह कहां रुका, इसकी जानकारी नहीं है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों की पुष्टि होगी। हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow