यूपी की बड़ी खबरें:गाजियाबाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, पब्लिक देखती रही और सड़क पर पड़ा तड़पता रहा

गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में रविवार रात एक युवक की सरेराह चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पब्लिक तमाशा देखती रही, लेकिन किसी ने उसे उठाकर ले जाने की जहमत तक नहीं उठाई। झुग्गियों में रहने वाले कुछ लोग पुलिस चौकी पर सूचना देने पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने उनको ही अस्पताल ले जाने की सलाह दी। जब तक घायल युवक को अस्पताल लेकर जाया गया, वहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। शुरुआती छानबीन में अवैध संबंधों में हत्या की बात सामने आई है। ACP स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया- पुलिस घायल व्यक्ति को लेकर अस्पताल पहुंची तो उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान विवेक के रूप में हुई। उम्र करीब 26 साल के आसपास है। मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और फिलहाल दिल्ली में रहता था। घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीद गवाहों के आधार पर पुलिस ने गोविंद नाम के युवक को हिरासत में लिया है, जो बिहार में छपरा का रहने वाला है। उसने पूछताछ में विवेक के अक्सर यहां आने की बात कबूली है। अभी तक की पूछताछ में अवैध संबंध के चलते हत्या होना पाया गया है। पढ़ें पूरी खबर...

Nov 4, 2024 - 08:20
 65  501.8k
यूपी की बड़ी खबरें:गाजियाबाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, पब्लिक देखती रही और सड़क पर पड़ा तड़पता रहा
गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में रविवार रात एक युवक की सरेराह चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पब्लिक तमाशा देखती रही, लेकिन किसी ने उसे उठाकर ले जाने की जहमत तक नहीं उठाई। झुग्गियों में रहने वाले कुछ लोग पुलिस चौकी पर सूचना देने पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने उनको ही अस्पताल ले जाने की सलाह दी। जब तक घायल युवक को अस्पताल लेकर जाया गया, वहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। शुरुआती छानबीन में अवैध संबंधों में हत्या की बात सामने आई है। ACP स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया- पुलिस घायल व्यक्ति को लेकर अस्पताल पहुंची तो उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान विवेक के रूप में हुई। उम्र करीब 26 साल के आसपास है। मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और फिलहाल दिल्ली में रहता था। घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीद गवाहों के आधार पर पुलिस ने गोविंद नाम के युवक को हिरासत में लिया है, जो बिहार में छपरा का रहने वाला है। उसने पूछताछ में विवेक के अक्सर यहां आने की बात कबूली है। अभी तक की पूछताछ में अवैध संबंध के चलते हत्या होना पाया गया है। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow