राष्ट्रीय निशानेबाज नेहा रायफल क्लब में बैठी धरने पर:क्रीड़ा सचिव पर प्रैक्टिस नहीं करने देने का आरोप
बरेली की राष्ट्रीय निशानेबाज नेहा का आरोप है कि उन्हें बरेली रायफल क्लब में प्रैक्टिस नहीं करने दी जा रही है। इसके लिए उन्होंने डीएम और नगर आयुक्त से शिकायत भी की लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिस वजह से नेहा आज से रायफल क्लब में धरने पर बैठ गई है। डीएम और नगर आयुक्त से की शिकायत नेहा बरेली के मिनी बाईपास पर रहती है। उनका कहना है कि वो 4 बार राष्ट्रीय निशानेबाजी में मेडल हासिल कर चुकी है। अब उन्हें रायफल क्लब में प्रैक्टिस नहीं करने दी जा रही है। उन्होंने अपनी प्रैक्टिस के लिए बरेली के डीएम रविंद्र कुमार और नगर आयुक्त संजीव मौर्य से शिकायत की। शिकायत के बाद भी कोई समाधान नहीं निकल सका है। क्रीड़ा सचिव कमल सेन पर लगाये आरोप नेहा का आरोप है कि उनके साथ में क्रीड़ा सचिव कमल सेन ने अभद्रता की थी। जिसके बाद मैने नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एन आर ए आई) और यूपी स्टेट रायफल एसोसिएशन में शिकायत की। शिकायत के बाद नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एन आर ए आई) ने मामले की जांच यूपी स्टेट रायफल एसोसिएशन को करने के निर्देश दिए। जांच में कमल सेन दोषी पाए गए और उन्हें यूपी स्टेट रायफल एसोसिएशन से हटा दिया गया। जिस वजह से कमल सेन मुझे यहां प्रैक्टिस नहीं करने दे रहे है। उनका कहना है कि जब तक मुझे प्रैक्टिस नहीं करने दी जाएगी तब तक मैं धरने पर बैठी रहूंगी। दोपहर 12 बजे से नेहा ने रायफल क्लब में धरना शुरू किया था जो अभी तक जारी है। कोई भी अधिकारी उनसे मिलने नहीं आया है। रायफल क्लब के वालेंटियर आदेश दीक्षित ने बताया कि रायफल क्लब को आधुनिक सुख सुविधाओं वाला बनाया गया है। स्मार्ट सिटी के तहत उसे आधुनिक बनाया गया है। लेकिन अभी उसमें काम अधूरा रह गया है। जिस वजह से 25 मीटर की रेंज प्रैक्टिस जिस जगह होनी है वहां अभी नहीं करवाई जा सकती। जिस वजह से 25 मीटर रेंज की प्रैक्टिस खुले स्थान पर चल रही है। वहां पर नेहा को भी प्रैक्टिस करने को कहा गया जिस पर नेहा तैयार नहीं हुई और वो धरने पर बैठ गई है। वही इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला का कहना है कि नेहा नेशनल खिलाड़ी है। उन्हें किसी ने प्रैक्टिस करने से मना नहीं किया है। वो आज डीएम साहब से और मुझसे मिली थी। मैने तत्काल रायफल क्लब के स्टाफ से उन्हें प्रैक्टिस करवाने के आदेश दिए थे। उनसे कहा गया था वहां की जो 500 रुपए फीस है उसे जमा कर दीजिए और प्रैक्टिस करिए।
What's Your Reaction?