रेल कर्मी की मौत पर मेंस-कांग्रेस ने निकाला कैंडिल मार्च:ट्रैन की चपेट में आने से गई थी जान, 1 करोड़ रुपए मुआवजे की मांग
गाजियाबाद में रेल कर्मी की ट्रैन की चपेट में आकर हुई मौत के खिलाफ एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस ने कासगंज रेलवे स्टेशन पर कैंडिल मार्च निकाला। इस दौरान मृतक ट्रैकमेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके परिवार के लिए एक करोड़ रुपए के मुआवजे तथा एक सरकारी नौकरी की मांग की गई। मृतक ट्रैकमेन की दुखद मौत गाजियाबाद के दनकौर स्टेशन के पास उस समय हुई, जब वह बेल्डिंग कार्य कर रहा था। जानकारी के अनुसार, रेलवे कर्मचारियों पर बढ़ते मानसिक तनाव और प्रताड़ना का शिकार होने के चलते कई कर्मचारियों को बीमार होने पर भी छुट्टी नहीं दी जाती है। इसी कारण से मृतक रेल कर्मी काम के दौरान ट्रेन की चपेट में आया, जिससे उसकी जान चली गई। रेल कर्मी काम के दौरान ट्रेन की चपेट में आया था कैंडिल मार्च में शामिल सभी रेल कर्मियों ने मृतक के परिवार के लिए न्याय की मांग की और रेलवे प्रशासन को चेतावनी दी कि कर्मचारियों को प्रताड़ित न किया जाए। इस दौरान, रेल कर्मियों ने बताया कि हर साल लगभग 500 से अधिक रेल कर्मचारी कार्य करते समय विभिन्न कारणों से अपनी जान गंवा देते हैं। कर्मचारियों ने रेल प्रशासन से सुरक्षा के उपायों को मजबूत करने की भी मांग की, जिसमें रक्षक यंत्र, पेट्रोलमैन और गैंगमेट को उपलब्ध कराने की आवश्यकता बताई गई। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए आधुनिक उपकरणों की व्यवस्था की जानी चाहिए और मृतक कर्मचारी के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि तथा एक सदस्य को नौकरी प्रदान की जाए।
What's Your Reaction?