रोटावेटर में फंसकर युवक का पैर कटा:हाथरस में घायल युवक ने खुद दी अपने परिजनों को सूचना, गंभीर हालत में भर्ती

हाथरस में चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव कटैलिया में एक युवक का पर रोटावेटर में फंस गया और घुटने से अलग हो गया। टांग कटने के बाद भी इस युवक ने हिम्मत दिखाते हुए अपने पिता को फोन पर इसकी सूचना दे दी। सूचना मिलने पर आनन-फानन में परिवार के लोग वहां आए और उसे उपचार के लिए आगरा ले गए। आगरा में एक निजी अस्पताल में इस युवक को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव कटेलिया निवासी अभिषेक पुत्र नरेंद्र गिरि अपने खेत को ट्रैक्टर द्वारा रोटावेटर से जोत रहा था। इसी दौरान अचानक से रोटावेटर में कुछ फंस गया। इसे निकालने के लिए अभिषेक ट्रैक्टर को रोककर नीचे उतर कर उसे देखने लगा। तभी अचानक से उसका पैर रोटावेटर में चला गया और उसका दायां पैर घुटने से अलग कट गया। घटना के समय अभिषेक अकेला ही था। टांग कटने के बावजूद भी उसने अपने मोबाइल फोन से अपने पिता नरेंद्र गिरि को फोन लगाकर कहा कि पापा मुझे बचा लो। तत्काल ही उसके परिवार के लोग और अन्य ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। अभिषेक वहां घायल अवस्था में पड़ा था। अभिषेक का बहुत ज्यादा ब्लड निकल रहा था। परिजन अभिषेक को गाड़ी में बिठाकर उपचार कराने के लिए आगरा ले गए।

Nov 17, 2024 - 21:25
 0  215.7k
रोटावेटर में फंसकर युवक का पैर कटा:हाथरस में घायल युवक ने खुद दी अपने परिजनों को सूचना, गंभीर हालत में भर्ती
हाथरस में चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव कटैलिया में एक युवक का पर रोटावेटर में फंस गया और घुटने से अलग हो गया। टांग कटने के बाद भी इस युवक ने हिम्मत दिखाते हुए अपने पिता को फोन पर इसकी सूचना दे दी। सूचना मिलने पर आनन-फानन में परिवार के लोग वहां आए और उसे उपचार के लिए आगरा ले गए। आगरा में एक निजी अस्पताल में इस युवक को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव कटेलिया निवासी अभिषेक पुत्र नरेंद्र गिरि अपने खेत को ट्रैक्टर द्वारा रोटावेटर से जोत रहा था। इसी दौरान अचानक से रोटावेटर में कुछ फंस गया। इसे निकालने के लिए अभिषेक ट्रैक्टर को रोककर नीचे उतर कर उसे देखने लगा। तभी अचानक से उसका पैर रोटावेटर में चला गया और उसका दायां पैर घुटने से अलग कट गया। घटना के समय अभिषेक अकेला ही था। टांग कटने के बावजूद भी उसने अपने मोबाइल फोन से अपने पिता नरेंद्र गिरि को फोन लगाकर कहा कि पापा मुझे बचा लो। तत्काल ही उसके परिवार के लोग और अन्य ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। अभिषेक वहां घायल अवस्था में पड़ा था। अभिषेक का बहुत ज्यादा ब्लड निकल रहा था। परिजन अभिषेक को गाड़ी में बिठाकर उपचार कराने के लिए आगरा ले गए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow