रोडवेज बस ने महिलाओं को रौंदा, दो की मौत:अलीगढ़ के हरदुआगंज में हुआ हादसा, हाथरस से लौट रही थी दोनों महिलाएं
अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र में बरौठा नहर के पास शनिवार देर शाम एक रोडवेज बस ने दो महिलाओं को रौंद दिया। बस के नीचे आने के कारण महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर परिवार के लोग और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया था, जिसके बाद रविवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं पुलिस ने हादसा करने वाली आरोपी रोडवेज बस को भी कब्जे में ले लिया है। जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है। मायके में गमी से लौट रही थी महिलाएं गोधा थाना क्षेत्र के गांव अहरौली निवासी 65 वर्षीय प्रेमवती देवी शनिवार को हाथरस गई थी। उनके मायके में गमी हो गई थी, जिसमें शामिल होकर वह शाम को वापस अलीगढ़ लौटी थी। बुजुर्ग होने के कारण वह अपनी देवरानी विमलेश (55) और भतीजे रामबाबू को साथ ले गई थी। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर हाथरस गए थे और वापस अलीगढ़ आए थे। हरदुआगंज के पास बरौठा नहर पर जाम लगा होने के कारण तीनों सड़क किनारे खड़े होकर जाम खुलने का इंतजार कर रहे थे। रामबाबू किसी काम से दूसरी तरफ गया था।प तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने महिलाओं को जोरदार टक्कर मारी और रौंद दिया, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। कंडक्टर गिरफ्तार, चालक हुआ फरार हादसे के बाद रोडवेज बस का चालक मौके से फरार हो गया। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कंडक्टर और टक्कर मारने वाली बस को आपने साथ ले आई है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर लेकर मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है। हरदुआगंज थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि कंडक्टर को हिरासत में ले लिया गया है और ड्राइवर की तलाश की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?