लखनऊ में 250% बढ़ी प्लेटलेट की डिमांड:डेंगू मरीजों को आ रहा शॉक सिंड्रोम अटैक; तेजी से बढ़ रहे कई तरह के पैथोजन

लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में डेंगू का कहर जारी है। बड़ी संख्या रोजाना नए संक्रमित सामने आ रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े चिकित्सा विश्वविद्यालय के ब्लड बैंक में भी प्लेटलेट की डिमांड बढ़ी है। डेंगू शॉक सिंड्रोम के अटैक से मरीजों में प्लेटलेट काउंट तेजी से कम हो रहा है। ऐसे में तत्काल सिंगल डोनर प्लेटलेट (SDP) की जरूरत पड़ रही है। राउंड द क्लॉक ऑपरेट हो रहे ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की डिमांड करीब 250% तक बढ़ गई। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 27वें एपिसोड में KGMU ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की प्रमुख और ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. तूलिका चंद्रा से खास बातचीत... प्रो. तूलिका चंद्रा कहती हैं कि एशिया की पहली पैथोजन रिडक्शन मशीन KGMU में लगाई गई है। इस सीजन में प्लेटलेट के लिए खासतौर पर सिंगल डोनर प्लेटलेट (SDP) के लिए ये मशीन बेहद फायदेमंद साबित हो रही है। ब्लड से सभी तरह के पैथोजन को इस मशीन से हटाया जा सकता है। कई बार डोनर को भी नहीं पता होता है कि उसे कई तरह के पैथोजन का संक्रमण है, ऐसे में उसके ब्लड को इस मशीन के जरिए सेफ फॉर्म में लाकर जरूरतमंद को चढ़ाया जाता है। ये समझना होगा कि इस मौसम में इन्फेक्शन तेजी से बढ़ते हैं, पर इसके जरिए सभी तरह के इन्फेक्शन से बचा जा सकता है। देखें पूरा वीडियो...

Oct 26, 2024 - 07:15
 59  501.8k
लखनऊ में 250% बढ़ी प्लेटलेट की डिमांड:डेंगू मरीजों को आ रहा शॉक सिंड्रोम अटैक; तेजी से बढ़ रहे कई तरह के पैथोजन
लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में डेंगू का कहर जारी है। बड़ी संख्या रोजाना नए संक्रमित सामने आ रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े चिकित्सा विश्वविद्यालय के ब्लड बैंक में भी प्लेटलेट की डिमांड बढ़ी है। डेंगू शॉक सिंड्रोम के अटैक से मरीजों में प्लेटलेट काउंट तेजी से कम हो रहा है। ऐसे में तत्काल सिंगल डोनर प्लेटलेट (SDP) की जरूरत पड़ रही है। राउंड द क्लॉक ऑपरेट हो रहे ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की डिमांड करीब 250% तक बढ़ गई। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 27वें एपिसोड में KGMU ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की प्रमुख और ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. तूलिका चंद्रा से खास बातचीत... प्रो. तूलिका चंद्रा कहती हैं कि एशिया की पहली पैथोजन रिडक्शन मशीन KGMU में लगाई गई है। इस सीजन में प्लेटलेट के लिए खासतौर पर सिंगल डोनर प्लेटलेट (SDP) के लिए ये मशीन बेहद फायदेमंद साबित हो रही है। ब्लड से सभी तरह के पैथोजन को इस मशीन से हटाया जा सकता है। कई बार डोनर को भी नहीं पता होता है कि उसे कई तरह के पैथोजन का संक्रमण है, ऐसे में उसके ब्लड को इस मशीन के जरिए सेफ फॉर्म में लाकर जरूरतमंद को चढ़ाया जाता है। ये समझना होगा कि इस मौसम में इन्फेक्शन तेजी से बढ़ते हैं, पर इसके जरिए सभी तरह के इन्फेक्शन से बचा जा सकता है। देखें पूरा वीडियो...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow