लखनऊ में 3 अफीम तस्कर पकड़े गए:ट्रक में लकड़ियों के बीच छुपाकर ला रहे थे, पंजाब ले जाने के फिराक में थे

लखनऊ में ट्रक में लकड़ियों के बीच छुपाकर ले जाई जा रही लाखों रुपए की अफीम बरामद की गई है। पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। वहीं, रात के अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक चालक और दो अन्य भाग निकलें। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के पास से एक ट्रैक्टर ट्रॉली, ट्रक, 17 बोरी (317.15 किग्रा ) पोस्ता (अफीम के पौधे अवशेष) बरामद किया है। इंस्पेक्टर गोसाईगंज बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जेल चौकी प्रभारी अनुरुद्ध कुमार पुलिस टीम के साथ इन्दिरा नहर सिठौली कला पुल के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिलने पर कमलापथ तिराहे के पास से तस्कर रामसहाय, बसंत यादव, और प्रमोद रावत को पकड़ लिया। वहीं, बरामद ट्रक के मालिक राजकुमार, ट्रक ड्राइवर व अरविन्द यादव अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। लकड़ियों के बीच छुपाकर ले जाते थे अफीम पुलिस का कहना है कि अफीम पोस्ता की बोरियों को पुलिस चेकिंग से बचाने व छिपाने के उद्देश्य से उनको चारों तरफ से लकड़ियां रखकर ढक दिया था। पूछताछ में आरोपी रामसहाय ने बताया कि बरामद अफीम पोस्ता को बाराबंकी में रहने वाले अरविन्द यादव की सहायता से बाराबंकी से ट्रैक्टर ट्राली में मंगवाया गया था। अफीम पोस्ता को अपने साथी बसंत यादव व प्रमोद रावत की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली से ट्रक में लोड कराया जा रहा था, जिसको पंजाब में बेचने हेतु ट्रक से ले जा रहे थे। इस अफीम पोस्ता को पीसकर स्मैक व हेरोइन आदि नशीले पदार्थों का मिश्रण तैयार किया जाता था, जो कि पंजाब में 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम में बिकता था।

Oct 27, 2024 - 23:40
 49  501.8k
लखनऊ में 3 अफीम तस्कर पकड़े गए:ट्रक में लकड़ियों के बीच छुपाकर ला रहे थे, पंजाब ले जाने के फिराक में थे
लखनऊ में ट्रक में लकड़ियों के बीच छुपाकर ले जाई जा रही लाखों रुपए की अफीम बरामद की गई है। पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। वहीं, रात के अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक चालक और दो अन्य भाग निकलें। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के पास से एक ट्रैक्टर ट्रॉली, ट्रक, 17 बोरी (317.15 किग्रा ) पोस्ता (अफीम के पौधे अवशेष) बरामद किया है। इंस्पेक्टर गोसाईगंज बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जेल चौकी प्रभारी अनुरुद्ध कुमार पुलिस टीम के साथ इन्दिरा नहर सिठौली कला पुल के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिलने पर कमलापथ तिराहे के पास से तस्कर रामसहाय, बसंत यादव, और प्रमोद रावत को पकड़ लिया। वहीं, बरामद ट्रक के मालिक राजकुमार, ट्रक ड्राइवर व अरविन्द यादव अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। लकड़ियों के बीच छुपाकर ले जाते थे अफीम पुलिस का कहना है कि अफीम पोस्ता की बोरियों को पुलिस चेकिंग से बचाने व छिपाने के उद्देश्य से उनको चारों तरफ से लकड़ियां रखकर ढक दिया था। पूछताछ में आरोपी रामसहाय ने बताया कि बरामद अफीम पोस्ता को बाराबंकी में रहने वाले अरविन्द यादव की सहायता से बाराबंकी से ट्रैक्टर ट्राली में मंगवाया गया था। अफीम पोस्ता को अपने साथी बसंत यादव व प्रमोद रावत की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली से ट्रक में लोड कराया जा रहा था, जिसको पंजाब में बेचने हेतु ट्रक से ले जा रहे थे। इस अफीम पोस्ता को पीसकर स्मैक व हेरोइन आदि नशीले पदार्थों का मिश्रण तैयार किया जाता था, जो कि पंजाब में 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम में बिकता था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow