लोकबंधु अस्पताल में मरीज और मेडिकल स्टॉफ में बवाल:ट्रेनी फार्मासिस्ट ने मरीज को पीटा, निदेशक ने किया ड्यूटी से बर्खास्त

लोकबंधु अस्पताल में भर्ती डेंगू मरीजों को ट्रेनी फार्मासिस्ट ने मामूली बात पर पीट दिया। तीमारदार ने विरोध किया तो उससे भी अभद्रता की। इस मामले में पीड़ित तीमारदार ने अस्पताल प्रशासन को सूचना देने के साथ ही कृष्णा नगर कोतवाली में तहरीर दी है। अस्पताल प्रशासन ने ट्रेनी फार्मासिस्ट को तुरंत बर्खास्त कर दिया। आशियाना के सालेह नगर निवासी 45 साल के बृजलाल अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में पांच दिनों से भर्ती हैं। भतीजे छेदीलाल का आरोप है कि रविवार सुबह करीब सात बजे ट्रेनी फार्मासिस्ट सत्यम वार्ड में दवा वितरित करने आया। फार्मासिस्ट ने बृजलाल के बजाए दूसरा नाम पुकारा। इस पर छेदीलाल और मरीज ने किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। आरोप है कि ट्रेनी फार्मासिस्ट इसी बात पर भड़क गया। बेड पर आकर चाचा बृजलाल को ही पीटना शुरू कर दिया। छेदीलाल समेत दूसरे तीमारदारों ने विरोध किया तो आरोपी खुद को ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए धमकाने लगा। मरीज के साथ अभद्रता नहीं होगी बर्दाश्त अस्पताल के निदेशक डॉ.सुरेश कौशल ने बताया कि रविवार सुबह मरीज के साथ अभद्रता करने की शिकायत मिली थी। आरोपी दोषी मिला है। ट्रेनी फार्मासिस्ट को तुरंत ही ड्यूटी से बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं कृष्णा नगर पुलिस मामले की तहरीर मिलने पर जांच कर रही है।

Oct 27, 2024 - 23:20
 60  501.8k
लोकबंधु अस्पताल में मरीज और मेडिकल स्टॉफ में बवाल:ट्रेनी फार्मासिस्ट ने मरीज को पीटा, निदेशक ने किया ड्यूटी से बर्खास्त
लोकबंधु अस्पताल में भर्ती डेंगू मरीजों को ट्रेनी फार्मासिस्ट ने मामूली बात पर पीट दिया। तीमारदार ने विरोध किया तो उससे भी अभद्रता की। इस मामले में पीड़ित तीमारदार ने अस्पताल प्रशासन को सूचना देने के साथ ही कृष्णा नगर कोतवाली में तहरीर दी है। अस्पताल प्रशासन ने ट्रेनी फार्मासिस्ट को तुरंत बर्खास्त कर दिया। आशियाना के सालेह नगर निवासी 45 साल के बृजलाल अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में पांच दिनों से भर्ती हैं। भतीजे छेदीलाल का आरोप है कि रविवार सुबह करीब सात बजे ट्रेनी फार्मासिस्ट सत्यम वार्ड में दवा वितरित करने आया। फार्मासिस्ट ने बृजलाल के बजाए दूसरा नाम पुकारा। इस पर छेदीलाल और मरीज ने किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। आरोप है कि ट्रेनी फार्मासिस्ट इसी बात पर भड़क गया। बेड पर आकर चाचा बृजलाल को ही पीटना शुरू कर दिया। छेदीलाल समेत दूसरे तीमारदारों ने विरोध किया तो आरोपी खुद को ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए धमकाने लगा। मरीज के साथ अभद्रता नहीं होगी बर्दाश्त अस्पताल के निदेशक डॉ.सुरेश कौशल ने बताया कि रविवार सुबह मरीज के साथ अभद्रता करने की शिकायत मिली थी। आरोपी दोषी मिला है। ट्रेनी फार्मासिस्ट को तुरंत ही ड्यूटी से बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं कृष्णा नगर पुलिस मामले की तहरीर मिलने पर जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow