लखनऊ में छात्रों ने सीखी पत्रकारिता की बारीकियां:रेडियो जयघोष को देखा, आरजे ने एंकरिंग और कंटेंट राइटिंग सिखाई
लखनऊ राजकीय पॉलिटेक्निक के स्टूडेंट्स ने शुक्रवार को पत्रकारिता की बारीकियां सीखीं। पत्रकारिता एवं जनसंचार के छात्रों ने संगीत नाटक अकादमी में संचालित रेडियो जय घोष का शैक्षिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने कंटेंट राइटिंग, एंकरिंग, ऑडियो रिकॉर्डिंग और एडिटिंग सीखी। आरजे ने रेडियो के बारे में बताया आरजे समरीन ने छात्रों को एंकरिंग के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा- एक अच्छे एंकर को उच्चारण, मूड आदि पर विशेष ध्यान देना चाहिए। साउंड इंजीनियर सुनील यादव ने छात्रों को रिकॉर्डिंग और एडिटिंग की बारीकियों से अवगत कराया। कंटेंट राइटिंग जानी कंटेंट राइटर अविरल अस्थाना ने छात्रों को कंटेंट राइटिंग के बारे में बताया। उन्होंने कहा- अच्छा कंटेंट लिखने के लिए पढ़ना बहुत जरूरी है। इस शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्रों को स्क्रिप्ट दी गई, जिसे उन्होंने रिकॉर्ड किया। गोविंद सिंह और अंजलि मिश्रा की रिकॉर्डिंग सबसे अच्छी रही। छात्रों ने कहा- जो क्लास में उन्होंने पढ़ा। वह रेडियो जयघोष में प्रैक्टिकली करने को मिला। इस शैक्षिक भ्रमण का संयोजन व्याख्याता डॉ. नीरज कुमार ने किया। इस अवसर पर अनिल यादव, पवन तिवारी और अंकिता पांडेय मौजूद रहीं।
What's Your Reaction?