लखनऊ में पाकिस्तान के पीएम का फूंका गया पुतला:शिया समुदाय की हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन , पीएम मोदी से हस्तक्षेप करने की मांग
लखनऊ में शिया संगठन हैदरी टास्क फोर्स ने दरगाह हज़रत अब्बास में पाकिस्तान के विरुद्ध प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का पुतला जलाया । प्रदर्शन का नेतृत्व आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने किया। प्रदर्शन से पहले मौलाना ने मजलिस पढ़ी जिसमे बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि पाकिस्तान में बेगुनाहों का खून बहाया जा रहा है। आज कैंडल मार्च निकाल कर मृतकों को श्रद्धांजलि दे रहे है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने अपनी क्रूरता की हदें पार करते हुए महिलाओं और बच्चों समेत 100 से अधिक शिया मुसलमानों को निशाना बनाया। हत्या करने के दौरान आतंकवादी वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। वायरल वीडियो में घायल व्यक्तियों को एम्बुलेंस से बाहर निकालकर हत्या की जा रही है। 'आतंकवादियों को पाकिस्तान सरकार का समर्थन' मौलाना ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का गढ़ है। वहां शिया मुसलमानों का दशकों से नरसंहार हो रहा है। बेगानाहों को मारने वाले आतंकवादियों को सरकार का पूरा समर्थन हासिल है। पाकिस्तान इस वक्त आतंकवाद का सबसे बड़ा अड्डा है। शिया समुदाय के लोग वहां अल्पसंख्यक हैं जिनको बहुसंख्यक समाज खुलकर खुलकर निशाना बना रहा है। नाम पूछ कर टारगेट किलिंग किया जा रहा है। 'शिया समुदाय की हत्या पर लोग खामोश' मौलाना ने अफसोस जताया कि मुस्लिम समुदाय, जो फिलिस्तीन के मुद्दे पर एकजुटता दिखाता है, शिया मुसलमानों के नरसंहार पर चुप्पी साध लेता है। उन्होंने कहा, "अन्याय कहीं भी हो, उसकी निंदा होनी चाहिए। पाकिस्तान में मारे गए शिया मुसलमान शहीद हैं, और वहां की सरकार आतंकवाद पर लगाम लगाने में विफल रही है।"जल्द ही दिल्ली में पाकिस्तान एम्बेसी के बाहर देश भर के शिया समुदाय के लोग प्रदर्शन करेंगे। 'पीएम मोदी से मांगी मदद' प्रदर्शन में मौजूद शिया धर्मगुरुओं मौलाना साएम मेहंदी ने खुलकर विरोध किया । उन्होंने कहा कि हमारी मांगे कि भारत सरकार इसमें हस्तक्षेप करे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय मंचों से इसकी निंदा करें और पाकिस्तान के शिया समुदाय को हिंदुस्तान में पनाह दें। हिंदुस्तान सभी धर्म जाति के लिए बेहद सुरक्षित देश है। हर व्यक्ति को आजादी है कि धर्म के अनुसार अपने धार्मिक कार्यों को करें और उसे कानून और सरकार का पूरा सहयोग मिलता है।
What's Your Reaction?