लखनऊ में संविधान दिवस पर अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया:कार्यक्रम में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद को श्रद्धांजलि दी

लखनऊ सदर तहसील परिसर में संविधान दिवस और अधिवक्ता दिवस का आयोजन जिला इकाई द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ सदर तहसील के संयोजक उपेन्द्र प्रकाश ने की। मुख्य अतिथि के रूप में अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत की महामंत्री मीनाक्षी परिहार सिंह मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता परिषद अवध लखनऊ जिला इकाई के महामंत्री अवनीश कुमार राय 'रौनक' ने किया। इस अवसर पर लखनऊ सदर तहसील के सदस्यों राजा जनक सिंह और अमित कुमार राजभर ने संविधान दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि मीनाक्षी परिहार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान का पालन करना ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने संविधान की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि यह हम सभी का कर्तव्य है कि हम संविधान के मूल्यों और सिद्धांतों का पालन करें। इस मौके पर सदर तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित भी किया गया। अधिवक्ता परिषद के इस आयोजन की सभी ने सराहना की और अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में लखनऊ सदर तहसील के संयोजक उपेन्द्र प्रकाश ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Dec 3, 2024 - 21:05
 0  31.8k
लखनऊ में संविधान दिवस पर अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया:कार्यक्रम में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद को श्रद्धांजलि दी
लखनऊ सदर तहसील परिसर में संविधान दिवस और अधिवक्ता दिवस का आयोजन जिला इकाई द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ सदर तहसील के संयोजक उपेन्द्र प्रकाश ने की। मुख्य अतिथि के रूप में अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत की महामंत्री मीनाक्षी परिहार सिंह मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता परिषद अवध लखनऊ जिला इकाई के महामंत्री अवनीश कुमार राय 'रौनक' ने किया। इस अवसर पर लखनऊ सदर तहसील के सदस्यों राजा जनक सिंह और अमित कुमार राजभर ने संविधान दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि मीनाक्षी परिहार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान का पालन करना ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने संविधान की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि यह हम सभी का कर्तव्य है कि हम संविधान के मूल्यों और सिद्धांतों का पालन करें। इस मौके पर सदर तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित भी किया गया। अधिवक्ता परिषद के इस आयोजन की सभी ने सराहना की और अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में लखनऊ सदर तहसील के संयोजक उपेन्द्र प्रकाश ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow