डीएम की ताबड़तोड़ छापेमारी से हड़कंप:प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में मारा डीएम ने छापा
बरेली के डीएम इन दिनों सरकारी विभागों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहे है। डीएम रविन्द्र कुमार आज अचानक क्षेत्रीय कार्यालय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं को चेक किया। इसके बाद डीएम विकास भवन पहुंचे जहां जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। प्रदूषण विभाग के नमूनों की डीएम ने ली जानकारी डीएम रविन्द्र कुमार ने सबसे पहले राजेंद्र नगर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का औचक निरीक्षण किया। निरिक्षण के दौरान औद्योगिक संस्थानों से लिए गए नमूनों की जांच की प्रगति के बारे मे जानकारी ली गयी। डीएम ने प्रदूषण से संबंधित प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की प्रगति के बारे मे भी विस्तार से जानकारी ली गयी। प्रदूषण विभाग के लिम्स पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की भी जानकारी लेकर उनके निस्तारण के संबध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। औद्योगिक संस्थानों से लिए गए नमूनों की जांच की प्रगति के बारे मे ली गयी जानकारी डीएम रविन्द्र कुमार ने निरिक्षण के दौरान कार्यालय की साफ सफाई तथा महानगर के AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक )को बेहतर बनाये जाने के भी निर्देश दिए। औद्योगिक संस्थानों द्वारा रामगँगा नदी को प्रदूषित किये जाने संबंधी शिकायतों के क्रम मे क्या कार्यवाही की गयी, के संबंध मे जानकारी ली गयी। 0 से 5 आयु वर्ग के बच्चों के आधार कार्ड बनाने के कार्य मे गति लाने के दिए निर्देश डीएम रविन्द्र कुमार ने मंगलवार को विकास भवन में स्थित बाल विकास एवं पुष्टाहार संबंधित जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय बाल विकास विभाग द्वारा 0 से 5 आयु वर्ग के बच्चों के आधार कार्ड बनाने जाने किया गति पर असंतोष व्यक्त करते हुए, कार्ड बनाने के कार्य मे गति लाने व कार्यक्रम अधिकारी को आधार बनाने के कार्यक्रम का प्रतिदिन अनुश्रवण करने के निर्देश दिए गये। आँगनबाड़ी केन्द्रो के निर्माण कार्यों की डीएम ने ली जानकारी निरिक्षण के दौरान कर्मचारियो की उपस्थिति चेक की गयी, समस्त कर्मचारीगण उपस्थित पाए गए। कार्यालय कक्ष मे साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर करने तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किए जाने आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।निरिक्षण के दौरान आँगनबाड़ी केन्द्रो के निर्माण कार्यों की मौजूदा स्थिति के बारे मे विस्तार से जानकारी ली। निरिक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार सहित कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?