लापता लड़की रेलवे स्टेशन पर बेहोश मिली:मुरादाबाद में 20 दिन से लापता थी नाबालिग लड़की, पिता ने दर्ज कराई थी अपहरण की FIR
मूंढापांडे थाना क्षेत्र से लापता हुई किशोरी शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। इसकी जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। अब तक किशोरी होश में नहीं आई है। होश में आने पर पुलिस किशोरी के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी। मूंढापांडे के गांव निवासी किसान ने 21 अक्तूबर को थाने में केस दर्ज कराया था। जिसमें किसान बताया कि 17 अक्तूबर को परिवार के सभी लोग बाहर गए थे। घर में 14 वर्षीय बेटी मौजूद थी।परिवार के लोग घर वापस आए तो देखा कि बेटी गायब है। किशोरी की काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। रिश्तेदारी और अन्य जगह भी किशोरी को तलाश किया गया। पिता ने आरोप लगाया कि कुछ उसकी बेटी को अगवा कर ले गया है।पुलिस ने अज्ञात में केस दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी थी लेकिन पुलिस को भी कोई सफलता नहीं मिल पाई। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे किसान के पास एक कॉल आई। कॉल करने ने बताया कि आपकी बेटी रेलवे स्टेशन परिसर में है।उसकी हालत ठीक नहीं है। उसने ही आपका नंबर मेरे मोबाइल से लगवाया है। इसकी जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए और उन्होंने देखा कि किशोरी बेहोश है। परिजन उसे उठाकर घर ले गए लेकिन उसे होश नहीं आया।शुक्रवार रात परिजनों ने उसे पहले मूंढापांडे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। इसकी जानकारी मिलने पर मूंढापांडे की पुलिस भी पहुंच गई। किशोरी की हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया है।पिता कहना है कि किशोरी बीच बीच में होश में आती है लेकिन फिर से बेहोश हो जाती है। उन्हें एक युवक ने कॉल कर बेटी के रेलवे स्टेशन पर होने की जानकारी दी थी। मूंढापांडे थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने बताया कि पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। किशोरी के होश में आने पर उसके बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी
What's Your Reaction?