वकील हत्याकांड के दो आरोपियों पर इनाम घोषित:प्रगयाराज में अधिवक्ता को मारने मामला परेशानी बना, तीन टीमें कर रहीं छापेमारी

प्रयागराज में वकील अखिलेश शुक्ला उर्फ गुड्‌डू की हत्या का मामला पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है। वकील की हत्या के मामले में फरार दो आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी अतुल प्रताप सिंह पुत्र राणा प्रताप सिंह निवासी पचखोरा थाना गढ़वार जनपद बलिया और उसके चालक अजय यादव निवासी बसंतपुर सुखपुरा बलिया 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। साथ ही इन आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया है। इन दोनों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें छापेमारी कर रही हैं। शिवकुटी पुलिस ने वकील हत्याकांड में चार आरोपियों निखिल कान्त सिंह निवासी नरियांव थाना जहाँगीरगंज जनपद अम्बेडकर नगर, प्रिन्स सिंह उर्फ रणविजय सिंह निवासी रामपुर उदयभान थाना कोतवाली जनपद बलिया, मनोज सिंह निवासी टीलापुर पोस्ट जमधरवा थाना रेवती जिला बलिया और दुर्गेश कुमार सिंह निवासी ग्राम बसन्तपुर थाना सुखपुरा जनपद बलिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बता दें कि 17 नवंबर की रात सलोरी इलाके में विवाद के बाद अधिवक्ता को लाठी-डंडे, असलहे की बट और फायरिंग कर अधमरा कर दिया गया था। 20 नवंबर को अधिवक्ता की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई थी। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी अतुल प्रताप सिंह छात्रनेता रहा। वहीं दूसरा फरार आरोपी अजय यादव उसका चालक है। घटना में उसकी भी संलिप्तता सामने आई है। वारदात के बाद से दोनेां पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे हैं।

Nov 29, 2024 - 06:20
 0  5.1k
वकील हत्याकांड के दो आरोपियों पर इनाम घोषित:प्रगयाराज में अधिवक्ता को मारने मामला परेशानी बना, तीन टीमें कर रहीं छापेमारी
प्रयागराज में वकील अखिलेश शुक्ला उर्फ गुड्‌डू की हत्या का मामला पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है। वकील की हत्या के मामले में फरार दो आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी अतुल प्रताप सिंह पुत्र राणा प्रताप सिंह निवासी पचखोरा थाना गढ़वार जनपद बलिया और उसके चालक अजय यादव निवासी बसंतपुर सुखपुरा बलिया 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। साथ ही इन आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया है। इन दोनों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें छापेमारी कर रही हैं। शिवकुटी पुलिस ने वकील हत्याकांड में चार आरोपियों निखिल कान्त सिंह निवासी नरियांव थाना जहाँगीरगंज जनपद अम्बेडकर नगर, प्रिन्स सिंह उर्फ रणविजय सिंह निवासी रामपुर उदयभान थाना कोतवाली जनपद बलिया, मनोज सिंह निवासी टीलापुर पोस्ट जमधरवा थाना रेवती जिला बलिया और दुर्गेश कुमार सिंह निवासी ग्राम बसन्तपुर थाना सुखपुरा जनपद बलिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बता दें कि 17 नवंबर की रात सलोरी इलाके में विवाद के बाद अधिवक्ता को लाठी-डंडे, असलहे की बट और फायरिंग कर अधमरा कर दिया गया था। 20 नवंबर को अधिवक्ता की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई थी। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी अतुल प्रताप सिंह छात्रनेता रहा। वहीं दूसरा फरार आरोपी अजय यादव उसका चालक है। घटना में उसकी भी संलिप्तता सामने आई है। वारदात के बाद से दोनेां पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow