वाराणसी एयरपोर्ट के अराइवल गेट का चाबी हुआ गायब:लॉक काटकर यात्रियों को निकालना पड़ा बाहर,यात्री ने X पर किया पोस्ट
वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्रियों को अराइवल गेट पर 30 मिनट का खड़ा रहना पड़ा। इसको लेकर एक यात्री ने X पर ट्वीट भी किया। बताया जा रहा कि रविवार की रात शारजाह से एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से पहुंचे यात्रियों को अराइवल गेट की चाबी गुम होने के कारण काफी इंतजार करना पड़ा। जिसके बाद एयरपोर्ट पर यात्रियों को लॉक काटकर बाहर निकाला गया। यात्री ने X पर किया ट्वीट जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आईएक्स 184 शारजाह से 186 यात्रियों को लेकर बाबतपुर एयरपोर्ट पर शाम 5:50 बजे पहुंचा। अराइवल गेट का लॉक नहीं खुलने के कारण यात्रियों को खड़ा कराया गया। कुछ देर बाद मालूम चला कि लॉक की चाबी गुम हो गई है। इस दौरान विमान से यात्रा के लिए पहुंचे एक यात्री ने फोटो के साथ एक्स पर तंज कसते हुए लिखा कि वाराणसी एयरपोर्ट पर ये हाल... इमिग्रेशन से ठीक पहले सुरक्षाकर्मी हाॅल के गेट का लॉक आधे घंटे से नहीं खोल पा रहे हैं। अधिकारी ने कही ये बात एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि गेट के लॉक की चाबी कहीं खो गई थी, जिसके कारण गेट खोलने में दिक्कत हुई। पूरे लॉक को काटकर गेट को खोला गया। बाद में लॉक को ठीक कर दिया गया। वहीं, अधिकारियों ने बताया कि ज्यादा समय नहीं लगा था, गेट जल्दी खुल गया था।
What's Your Reaction?