वाराणसी में 5-लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक:8 दिसंबर से जिले में चलेगा अभियान, 1225 टीम घर-घर पिलाएगी नौनिहालों को दवा

विश्व दिव्यांग दिवस की पूर्व संध्या पर सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने वाराणसी में आगामी 8 दिसंबर से शुरू हो रहे पल्स पोलियो अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वाराणसी में 5 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। 13 दिसंबर तक चलने वाले अभियान में जो बच्चे छूट जाएंगे उन्हें 16 दिसंबर को दवा पिलाई जाएगी। इसमें करीब 1225 टीमें डोर-टू-डोर जाकर नौनिहालों को दवा पिलाएगी। 8 दिसंबर से शुरू होगा अभियान सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया- वाराणसी में पल्स पोलियो विशेष अभियान की शुरुआत 8 दिसम्बर से होगी। इसमें 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। यह अभियान 6 दिवसीय होगा। उन्होंने बताया इस अभियान की आवश्यकता इसलिए पड़ी क्योंकि बीते वित्तीय वर्ष में भारत के पड़ोसी देश पकिस्तान में 411 और अफगानिस्तान में 92 केस मिला है। ऐसे में देश में सतर्कता बरती जा रही है। वाराणसी पर्यटन की नगरी है ऐसे में इस अभियान की अत्यंत आवश्यकता है। 5,33,502 बच्चों को पिलाई जाएगी दवा जिला अप्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एके मौर्या ने बताया- 6 दिन तक चलने वाले इस अभियान में 5,33,502 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान का उद्घाटन 8 दिसंबर रविवार को होगा। जिसमें जिले में बनाए गए 1813 बूथों पर पोलियो की खुराक दी जाएगी। इसके बाद 9 दिसंबर से डोर-टू-डोर अभियान की शरुआत होगी। जिसके लिए 1225 टीमें लगाईं गई हैं। इसके अलावा 30 ट्रांजिट टीमें भी बनाई गई हैं। 16 दिसंबर को पिलाई जाएगी छूटे हुए बच्चों को खुराक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया- जो बच्चे इस अभियान में छूट जाएंगे उन्हें 16 दिसंबर को पिलाई जाएगी। सीएमओ ने कहा- पड़ोसी देशों में तेजी से केस बढ़े हैं। ऐसे में हमें सतर्कता बरतनी होगी।

Dec 2, 2024 - 17:35
 0  7.7k
वाराणसी में 5-लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक:8 दिसंबर से जिले में चलेगा अभियान, 1225 टीम घर-घर पिलाएगी नौनिहालों को दवा
विश्व दिव्यांग दिवस की पूर्व संध्या पर सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने वाराणसी में आगामी 8 दिसंबर से शुरू हो रहे पल्स पोलियो अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वाराणसी में 5 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। 13 दिसंबर तक चलने वाले अभियान में जो बच्चे छूट जाएंगे उन्हें 16 दिसंबर को दवा पिलाई जाएगी। इसमें करीब 1225 टीमें डोर-टू-डोर जाकर नौनिहालों को दवा पिलाएगी। 8 दिसंबर से शुरू होगा अभियान सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया- वाराणसी में पल्स पोलियो विशेष अभियान की शुरुआत 8 दिसम्बर से होगी। इसमें 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। यह अभियान 6 दिवसीय होगा। उन्होंने बताया इस अभियान की आवश्यकता इसलिए पड़ी क्योंकि बीते वित्तीय वर्ष में भारत के पड़ोसी देश पकिस्तान में 411 और अफगानिस्तान में 92 केस मिला है। ऐसे में देश में सतर्कता बरती जा रही है। वाराणसी पर्यटन की नगरी है ऐसे में इस अभियान की अत्यंत आवश्यकता है। 5,33,502 बच्चों को पिलाई जाएगी दवा जिला अप्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एके मौर्या ने बताया- 6 दिन तक चलने वाले इस अभियान में 5,33,502 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान का उद्घाटन 8 दिसंबर रविवार को होगा। जिसमें जिले में बनाए गए 1813 बूथों पर पोलियो की खुराक दी जाएगी। इसके बाद 9 दिसंबर से डोर-टू-डोर अभियान की शरुआत होगी। जिसके लिए 1225 टीमें लगाईं गई हैं। इसके अलावा 30 ट्रांजिट टीमें भी बनाई गई हैं। 16 दिसंबर को पिलाई जाएगी छूटे हुए बच्चों को खुराक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया- जो बच्चे इस अभियान में छूट जाएंगे उन्हें 16 दिसंबर को पिलाई जाएगी। सीएमओ ने कहा- पड़ोसी देशों में तेजी से केस बढ़े हैं। ऐसे में हमें सतर्कता बरतनी होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow