वाराणसी में गैंगरेप पीड़िता की हमलावर महिला गिरफ्तार:विजय मिश्रा को जेल भिजवाने वाली युवती और पिता को पीटकर किया था अधमरा, 4 की तलाश में दबिशें
बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा को जेल भिजवाने वाली गैंगरेप पीड़िता और उसके पिता पर जानलेवा हमले में पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने हमले की आरोपी एक महिला को सोमवार शाम गिरफ्तार कर लिया। आरोपी साधना यादव को थाने लाकर पूछताछ की और चालान कर कोर्ट भेज दिया। उस पर आरोप है कि रविवार को परिजनों के साथ मिलकर लाठी-डंडा लेकर पीड़िता के घर पहुंचे और पीटना शुरू कर दिया। बचाने आए पिता को भी दबंगों ने पीटा, इससे उनका सिर फट गया। उधर, हमले में घायल पीड़िता के पिता की हालत नाजुक है। इससे पहले 19 अक्टूबर को भी पड़ोसियों ने हमला किया था। तब पीड़िता ने आरोप लगाया था आरोपियों ने उसका घर फूंक दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि शिकायत पर पहुंचे पुलिसवाले और ADCP काशी ने उसका हाथ पकड़कर मरोड़ दिया। मोबाइल छीना। पिता और भाई को झूठे रेप केस में जेल भिजवाने की धमकी दी है। 2 साल पहले कराया था पहला मुकदमा चौकाघाट क्षेत्र की युवती ने जैतपुरा थाने में एक ही परिवार के दो भाइयों, उनकी पत्नियों और उनकी दो बहनों के खिलाफ मारपीट, धमकाने और छेड़खानी सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया था। युवती 2022 से लेकर अब तक आरोपियों पर तीन मुकदमे करा चुकी है। युवती का कहना है कि उसने पूर्व विधायक विजय मिश्र पर केस किया था। इसके बाद से विपक्षी उसकी हत्या करने की साजिश रच रहे हैं। 2023 में सात अप्रैल की दोपहर करीब 12 बजे विजय यादव व उसकी पत्नी, मनोज यादव व उसकी पत्नी और विजय-मनोज की दो बहनें एकजुट होकर उसके घर के दरवाजे पर ईंट-पत्थर चलाने लगे। जान से मारने की धमकी देकर सीसीटीवी और खिड़की-दरवाजे तोड़कर घर में घुस आए। बाल खींचकर गला दबाने लगे और कपड़े फाड़े युवती का आरोप है कि वह खुद को बचाते हुए अपने आप को कमरे में बंद कर लिया, तो सभी मेरे घर का सामान बिखेर कर बाहर निकल गए। विपक्षीगण विजय मिश्रा व उनके परिवार से मिले हुए हैं। इसी कारण मुझे मारा-पीटा है। पूर्व में भी थाना जैतपुरा थाने में 8 अगस्त 2022 और 15 जुलाई 2023 को एफआईआर दर्ज है। लेकिन, कोई ठोस कार्रवाई न होने पर जान से मारने की साजिश करते हैं।
What's Your Reaction?