विकासनगर में बीजेपी में घमासान, नाम लिए बगैर मुन्ना सिंह चौहान-रामशरण नौटियाल का एक दूसरे पर तीखा वार

रैबार डेस्क: देहरादून की विकासनगर विधानसभा सीट पर इन दिनों सियासी तापमान अचानक बढ़ा हुआ... The post विकासनगर में बीजेपी में घमासान, नाम लिए बगैर मुन्ना सिंह चौहान-रामशरण नौटियाल का एक दूसरे पर तीखा वार appeared first on Uttarakhand Raibar.

Jan 5, 2026 - 18:27
 53  74441
विकासनगर में बीजेपी में घमासान, नाम लिए बगैर मुन्ना सिंह चौहान-रामशरण नौटियाल का एक दूसरे पर तीखा वार

रैबार डेस्क: देहरादून की विकासनगर विधानसभा सीट पर इन दिनों सियासी तापमान अचानक बढ़ा हुआ है। मंचों से लेकर सार्वजनिक बयानों तक, विधायक मुन्ना सिंह चौहान और भाजपा नेता रामशरण नौटियाल के बीच तीखा वार प्रहार हो रहा है। एक दूसरे का नाम लिए बगैर दोनों नेता इशारों इशारों में तीखी बयानबाजी कर रहे हैं।

ताजा मामला विकासनगर क्षेत्र में रामशरण नौटियाल ने विकासनगर में सीवर के कामों में करप्शन और कमीशनखोरी का आरोप लगाया है। नौटियाल ने मीडिया को दिए बयान में कहा था कि विकासनगर में नगर पालिका की सीवर लाइन परियोजना को बिछाने में कम से कम 100 करोड़ का घोटाला हुआ है। नौटियाल ने इशारों-इशारों में कहा कि चश्मा ऊपर नीचे सरकाने वाले हमारे जनप्रतिनिधि घर घर जाकर लोगों से कह रहे हैं कि काम की शिकायत मत करो… नौटियाल ने कहा कि इस परियोजना में मानकों की अनदेखी की गई, घटिया सामग्री का उपयोग हुआ और कार्य में गंभीर अनियमितताएं बरती गईं। जनता के टैक्स के पैसे का इस तरह दुरुपयोग बेहद चिंताजनक है। माननीय नौटियाल जी ने मांग की है कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय, निष्पक्ष जांच हो, दोषियों को कड़ी सजा मिले और जनता के धन की एक-एक रुपये की जवाबदेही तय की जाए।

नौटियाल के बयान के बाद मुन्ना सिंह चौहान ने भी नाम लिए बगैर तीखा हमला किया है। मुन्न सिंह चौहान ने कहा जोर देकर कह रहा हूं कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो यह कह दे कि मुन्ना सिंह चौहान ने किसी से एक पैसा भी लिया हो चाय पानी पिलाया हो…मुन्न सिंह चौहान ने कहा कि जो लोग अनर्गल बातें फैला रहे हैं उनको 25 साल से जनता नकार रही है, इसलिए फ्रस्च्रेशन निकाल रहे हैं। उनको जमता के बीच जाकर अपनी औकात बढ़ानी चाहिए।

दोनों नेताओं ने हालाँकि किसी का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया लेकिन इशारों में एक दूसरे पर तीखा हमल किया है। इससे माना जा रहा है कि 2027 के चुनाव में बीजेपी में गुटबाजी हावनी हो सकती है। कम से कम खींचतान के थमने के आसार तो नजर नहीं आ रहे।

The post विकासनगर में बीजेपी में घमासान, नाम लिए बगैर मुन्ना सिंह चौहान-रामशरण नौटियाल का एक दूसरे पर तीखा वार appeared first on Uttarakhand Raibar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow