शिमला में कुंवारी युवती ने दिया बच्ची को जन्म:मजबूरी में शख्स से मांगी थी मदद, आरोपी ने 500 रुपए देकर बनाई संबंध
शिमला में एक 19 साल की कुंवारी लड़की ने बच्ची को जन्म दिया है। युवती ने इसका आरोप एक व्यक्ति पर लगाया है, जिसने उसे पैसे देकर शारीरिक संबंध बनाया। युवती ने पुलिस को इसकी शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। शिमला में बीते 28 नवंबर को युवती के पेट में अचानक दर्द उठा और उसकी तबीयत खराब हो गई। उसकी एक रिश्तेदार ने अपनी सहेली के साथ उसे एम्बुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसने बच्ची को जन्म दिया। युवती ने एक शख्स पर उसे बहला कर रेप करने का आरोप लगाया है। युवती ठियोग की रहने वाली है और घर में अकेली ही है। उसके पिता की मौत के बाद उसकी मां युवती को दादी के पास छोड़कर चली गई थी। उनकी भी एक साल पहले मौत हो गई। पिता और दादी की मौत के बाद अकेली पड़ी युवती पिता और दादी की मौत के बाद युवती घर में अकेली रह गई। उसके पास कोई कामकाज नही था लेकिन गुजारा करने के लिए पैसों की जरूरत थी। वो काम के तलाश में भटकती रही, इस दौरान चियोग में एक व्यक्ति से मिली। युवती ने उससे पैसों की मदद मांगी, जिस पर आरोपी शख्स ने लड़की को शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा। लड़की ने बताया कि आरोपी शख्स का नाम और पता नहीं जानती। मजबूरी का फायदा उठाकर बनाया संबंध युवती ने पुलिस को बताया कि चियोग में मिले व्यक्ति ने उसे 500 रुपए दिए। इसके बदले में उसके साथ शारीरिक सबंध बनाने की बात कही। आरोपी इसके लिए युवती को जंगल में लेकर गया और उसने वहां पर शारीरिक सबंध बनाया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शख्स ने कहा ये बात किसी को मत बताना। पीड़िता भी बदनामी के डर से चुप रही। लेकिन बच्ची को जन्म देने के बाद उसने पुलिस को आरोपी शख्स के खिलाफ शिकायत दी है। पीड़िता ने अज्ञात व्यक्ति पर रेप का आरोप लगाया है, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी शख्स की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
What's Your Reaction?