शिवपाल यादव बोले जेल के फाटक टूटेंगे, इरफान सोलंकी छूटेंगे:कहा-सपा और कांग्रेस कार्यकर्ता 20 तारीख तक पुलिस की पकड़ में न आएं

कानपुर में सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा सपा-कांग्रेस कार्यकर्ता 20 तारीख तक पुलिस की पकड़ में न आएं, प्रशासन या पुलिस अफसर आपका नाम लिखें तो आप उनका नाम लिखकर हमें जरूर भेजना, हम इन्हें बाद में ढूंढेंगे। इसके बाद शिवपाल बोले जेल के फाटक टूटेंगे इरफान सोलंकी छूटेंगे, मंच से भाषण देने के दौरान उन्होंने कहा कि इन लोगों ने गलत तरीके से लोगों पर झूठे मुकदमे लिख कर जेल भेजा है। उन्होंने कहा कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव की वोटिंग से पहले सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता यह याद रखें कि वह पुलिस की पकड़ में ना आएं। पांच कार्यक्रमों में लिया हिस्सा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने बातें रविवार रात कानपुर की हलीम कॉलेज चौराहे पर हो रही जनसभा में कहीं। कानपुर में विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के लिए आए शिवपाल यादव रविवार को कई कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने रविवार को पांच कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। गठबंधन, सपा की प्रत्याशी जेल में बंद इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी के लिए लोगों से वोट मांगे। रात तकरीबन 9 बजे हलीम कॉलेज चौराहे पर शिवपाल की जनसभा शुरू हुई। शिवपाल ने सबसे पहले सरकार पर निशाना साधा और जनता के लिए कुछ भी काम न किए जाने की बात कही। झूठ बोलने वाले यह लोग विकास से बहुत दूर हैं। उन्होंने सीसामऊ विधानसभा से विधायक रहे इरफान सोलंकी को फंसाए जाने की बात कही। शिवपाल बोले कि लोगों को गलत केस में फंसाने का काम किया जा रहा है। शिवपाल ने कहा सीसामऊ विधानसभा सीट की इन गलियों से उनका पुराना रिश्ता है। जब हाजी मुश्ताक सोलंकी चुनाव लड़े थे, तो भी यहां गली-गली उन्होंने प्रचार किया था। हाजी मुस्ताक यहां से दो बार विधायक रहे ,जनता के लिए वह इस तरह से काम करते थे की रात में वह तब तक घर नहीं जाते थे ,जब तक अपने सभी कार्यकर्ताओं का हाल नहीं जानते थे। इसी तरह से इरफान सोलंकी भी काम कर रहे थे। जेल के फाटक टूटेंगे इरफान सोलंकी छूटेंगे शिवपाल ने उपचुनाव में कार्यकर्ताओं को चौकन्ना रहने की बात कही। कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि उन्हें डरना नहीं है। मंच से उन्होंने आसपास के जिले के कार्यकर्ताओं को भी निर्देश दिया कि अगर कहीं भी बेईमानी हो या कार्यकर्ता को परेशान किया जाए तो उसका मुकाबला करें। शिवपाल बोले जेल के फाटक टूटेंगे इरफान सोलंकी छूटेंगे, मंच से भाषण देने के दौरान उन्होंने कहा कि इन लोगों ने गलत तरीके से लोगों पर झूठे मुकदमे लिख कर जेल भेजा है। यह कहते हुए शिवपाल यादव बोले "जेल के फाटक टूटेंगे इरफान सोलंकी छूटेंगे"

Nov 11, 2024 - 10:25
 0  501.8k
शिवपाल यादव बोले जेल के फाटक टूटेंगे, इरफान सोलंकी छूटेंगे:कहा-सपा और कांग्रेस कार्यकर्ता 20 तारीख तक पुलिस की पकड़ में न आएं
कानपुर में सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा सपा-कांग्रेस कार्यकर्ता 20 तारीख तक पुलिस की पकड़ में न आएं, प्रशासन या पुलिस अफसर आपका नाम लिखें तो आप उनका नाम लिखकर हमें जरूर भेजना, हम इन्हें बाद में ढूंढेंगे। इसके बाद शिवपाल बोले जेल के फाटक टूटेंगे इरफान सोलंकी छूटेंगे, मंच से भाषण देने के दौरान उन्होंने कहा कि इन लोगों ने गलत तरीके से लोगों पर झूठे मुकदमे लिख कर जेल भेजा है। उन्होंने कहा कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव की वोटिंग से पहले सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता यह याद रखें कि वह पुलिस की पकड़ में ना आएं। पांच कार्यक्रमों में लिया हिस्सा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने बातें रविवार रात कानपुर की हलीम कॉलेज चौराहे पर हो रही जनसभा में कहीं। कानपुर में विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के लिए आए शिवपाल यादव रविवार को कई कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने रविवार को पांच कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। गठबंधन, सपा की प्रत्याशी जेल में बंद इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी के लिए लोगों से वोट मांगे। रात तकरीबन 9 बजे हलीम कॉलेज चौराहे पर शिवपाल की जनसभा शुरू हुई। शिवपाल ने सबसे पहले सरकार पर निशाना साधा और जनता के लिए कुछ भी काम न किए जाने की बात कही। झूठ बोलने वाले यह लोग विकास से बहुत दूर हैं। उन्होंने सीसामऊ विधानसभा से विधायक रहे इरफान सोलंकी को फंसाए जाने की बात कही। शिवपाल बोले कि लोगों को गलत केस में फंसाने का काम किया जा रहा है। शिवपाल ने कहा सीसामऊ विधानसभा सीट की इन गलियों से उनका पुराना रिश्ता है। जब हाजी मुश्ताक सोलंकी चुनाव लड़े थे, तो भी यहां गली-गली उन्होंने प्रचार किया था। हाजी मुस्ताक यहां से दो बार विधायक रहे ,जनता के लिए वह इस तरह से काम करते थे की रात में वह तब तक घर नहीं जाते थे ,जब तक अपने सभी कार्यकर्ताओं का हाल नहीं जानते थे। इसी तरह से इरफान सोलंकी भी काम कर रहे थे। जेल के फाटक टूटेंगे इरफान सोलंकी छूटेंगे शिवपाल ने उपचुनाव में कार्यकर्ताओं को चौकन्ना रहने की बात कही। कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि उन्हें डरना नहीं है। मंच से उन्होंने आसपास के जिले के कार्यकर्ताओं को भी निर्देश दिया कि अगर कहीं भी बेईमानी हो या कार्यकर्ता को परेशान किया जाए तो उसका मुकाबला करें। शिवपाल बोले जेल के फाटक टूटेंगे इरफान सोलंकी छूटेंगे, मंच से भाषण देने के दौरान उन्होंने कहा कि इन लोगों ने गलत तरीके से लोगों पर झूठे मुकदमे लिख कर जेल भेजा है। यह कहते हुए शिवपाल यादव बोले "जेल के फाटक टूटेंगे इरफान सोलंकी छूटेंगे"

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow