श्रीनगर में एनकाउंटर, 2 आतंकियों के छिपे होने की आशंका:22 दिन पहले भी यहां मुठभेड़ हुई थी, तब आतंकी जंगल की ओर भाग गए थे
सेंट्रल कश्मीर के श्रीनगर में 22 दिन बाद सोमवार रात को फिर से एनकाउंटर शुरू हुआ, जो देर रात तक भी जारी रहा। श्रीनगर के हरवान जंगल में सुरक्षाबलों की सर्च पार्टी पर पहले आतंकियों ने गोली चलाई। जैसे ही जवान संदिग्ध जगह के करीब पहुंचे, उन पर आतंकियों की ओर से भारी गोलीबारी होने लगी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। सेना ने बताया कि 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है। एनकाउंटर शुरू होने के बाद हेडक्वार्टर से और जवानों को हरवान के जंगल में चल रहे एनकाउंटर के लिए बुलाया गया। 22 दिन पहले भी इसी जंगल में मुठभेड़ हुई थी, तब आतंकी भागने में कामयाब हुई थे। कई घंटों की गोलीबारी के बाद एनकाउंटर तब बंद कर दिया गया था। 10 नवंबर के एनकाउंटर में भी 2-3 आंतिकयों की छिपे होने की आशंका था।
What's Your Reaction?