संभल घटना के विरोध में AMU में मार्च:कैंपस में एकजुट हुए छात्र, ‘बाबरी दोहराई नहीं जाएगी’ के पोस्टर लेकर लगाए नारे

संभल में हुई घटना के विरोध में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सोमवार शाम छात्रों ने मार्च निकाला। छात्र कैंपस के अंदर एकजुट हुए और फिर नारे लगाते हुए बाब-ए-सैयद गेट तक आए। यहां पर उन्होंने राष्ट्रपति के नाम संबोधित करता हुआ ज्ञापन प्रॉक्टर को सौंपा। छात्रों के हाथ में पोस्टर बैनर थे और वह संभल की घटना का विरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि इस घटना की जांच की जानी चाहिए। वहीं उनका कहना था कि जब देश में वर्कशिप एक्ट बना हुआ है तो सरकार इस तरह के सर्वे क्यों करा रही है। यह देश के माहौल को खराब करने के लिए हो रहा है। बाबरी दोहराई नहीं जाएगी के दिखाए पोस्टर छात्रों के हाथ में उर्दू और इंग्लिश में लिखे हुए पोस्टर बैनर थे। जिसमें लिखा हुआ था Babri Will Not Be Repeated यानी बाबरी दोहराई नहीं जाएगी। उनका कहना था कि बाबरी मस्जिद के साथ एक बार जो घटना हो गई है, उसे दुबारा दोहराने नहीं दिया जाएगा।

Dec 3, 2024 - 01:10
 0  5.3k
संभल घटना के विरोध में AMU में मार्च:कैंपस में एकजुट हुए छात्र, ‘बाबरी दोहराई नहीं जाएगी’ के पोस्टर लेकर लगाए नारे
संभल में हुई घटना के विरोध में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सोमवार शाम छात्रों ने मार्च निकाला। छात्र कैंपस के अंदर एकजुट हुए और फिर नारे लगाते हुए बाब-ए-सैयद गेट तक आए। यहां पर उन्होंने राष्ट्रपति के नाम संबोधित करता हुआ ज्ञापन प्रॉक्टर को सौंपा। छात्रों के हाथ में पोस्टर बैनर थे और वह संभल की घटना का विरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि इस घटना की जांच की जानी चाहिए। वहीं उनका कहना था कि जब देश में वर्कशिप एक्ट बना हुआ है तो सरकार इस तरह के सर्वे क्यों करा रही है। यह देश के माहौल को खराब करने के लिए हो रहा है। बाबरी दोहराई नहीं जाएगी के दिखाए पोस्टर छात्रों के हाथ में उर्दू और इंग्लिश में लिखे हुए पोस्टर बैनर थे। जिसमें लिखा हुआ था Babri Will Not Be Repeated यानी बाबरी दोहराई नहीं जाएगी। उनका कहना था कि बाबरी मस्जिद के साथ एक बार जो घटना हो गई है, उसे दुबारा दोहराने नहीं दिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow