प्रयागराज में वाहन लुटेरों का इंटर स्टेट गैंग पकड़ा:7 बाइकें, 5 लाख रुपये, एक दर्जन कटी हुई बाइकें और असलहे बरामद
प्रयागराज पुलिस ने हाइवे पर लूट करने वाले, मौका पाकर बाइकों को चोरी करने वाले 5 बदमाशों को अरेस्ट किया है। इन बदमाशों की निशानदेही पर चोरी की छह बाइक, एक लूट की बाइक, 5 लाख रुपये, एक दर्जन के करीब लूट और चोरी की कटी हुई बाइकों के पार्टस आदि बरामद हुए हैं। पकड़े गए बदमाशों ने तीन साल लूट, चोरी की वारदातों को कबूल किया है। तीन महीने में एक दर्जन से अधिक वारदातें तो गंगापार इलाकों के कई थानों की खुली हैं। बदमाशों के कब्जे से तमंचे, कारतूस भी मिले हैं। इन्हीं हथियारों के बल पर लूट को अंजाम दिया जाता था। पकड़े गए बदमाश 1. अब्दुल सत्तार पुत्र फयाजुद्दीन निवासी ग्राम गदियानी थाना मऊआइमा। 2. तबरेज आलम पुत्र अफसार अहमद निवासी राजापुर मलूहा थाना सोरांव। 3. अंकित पटेल पुत्र पप्पू पटेल निवासी तक्खू का पूरा लकड़मण्डी नहर ददौली थाना सोरांव। 4. मो. साहिल पुत्र वकील अख्तर निवासी ग्राम गदियानी थाना मऊआइमा। 5. उवैश पुत्र इलियास निवासी रामलीला मैदान के पीछे सोरांव थाना सोरांव गांव और शहर में करते हैं वारदात नवाबगंज थाने की पुलिस और एसओजी, /सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त टीम ने बदमाशों को नवाबगंज के हथिगवां बाजार के पास से गिरफ्तार किया। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुणावत ने बताया कि गैंग का सरगना तबरेज आलम पुत्र अफसार अहमद है। इनका मुख्य कार्य वाराणसी-कानपुर हाइवे पर लूट व चोरी करना है। नवाबगंज, फाफामऊ, थरवई, सोरांव, मऊआइमा और शहर के कई इलाकों में ये गिरोह वारदात अंजाम दे रहा था। यूपी की गाड़ियों को एमपी में बेचा बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि प्रयागराज समेत अन्य जिलों में लूट और चोरी की बाइकों को मध्य प्रदेश के रीवां, सतना आदि में ले जाकर सस्ते दामों पर बेच देते थे। साथ ही शहर से चोरी हुई गाड़ियों को आधे दाम पर गांवों में बेचते थे।
What's Your Reaction?