संतकबीरनगर में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन:खंड शिक्षा अधिकारी बोलीं- शिक्षकों के प्रयास से सभी विद्यालयों को जल्द निपुण बनाया जाएगा
संतकबीरनगर के शिक्षा क्षेत्र बेलहर कलां के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बृहस्पतिवार को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ग्राम प्रधानों और प्रधानाध्यापक की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार, नई शिक्षा नीति का अनुपालन और विद्यालयों के कायाकल्प जैसे अहम मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। कार्यशाला के मुख्य अतिथि मेंहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी रहे। कार्यशाला के दौरान ‘निपुण भारत’ के लक्ष्यों पर फोकस करते हुए जन जागरूकता फैलाने, कायाकल्प के 19 पैरामीटर पर ग्राम प्रधानों को संवेदनशील बनाने और पाठ्य-पुस्तकों में क्यूआर कोड की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। खंड शिक्षा अधिकारी अनीता तिवारी ने कहा कि शिक्षकों के प्रयास से सभी विद्यालयों को जल्द ही निपुण बनाया जाएगा। विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा- मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत विद्यालयों का कायाकल्प किया जा रहा है। नई शिक्षा नीति के अनुसार सभी विद्यालयों को निपुण भारत के लक्ष्यों की ओर बढ़ाया जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि जो भी ब्लॉक सबसे पहले निपुण बनेगा, उसे एक लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा और निपुण लक्ष्य प्राप्त करने वाले विद्यालयों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में सियाकटाई, सुमहा, दुल्हीपार, लोहरौली ठकुराई, बरदवा कला, जंगल बेलहर, पिपरपाती आदि गाँवों के प्रधान शामिल रहे।इस दौरान वित्त एवं लेखाधिकारी अभिनय प्रताप सिंह, बीडीओ श्वेता वर्मा, सहायक विकास अधिकारी पंकज सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?