संसद को घेरेंगे किसान, यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर 3KM लंबा जाम:जगह-जगह बैरिकेडिंग; ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की
यूपी के किसान संगठनों ने संसद का घेराव करने का ऐलान किया है। दोपहर 12 बजे 4-5 हजार किसान नोएडा में इकट्ठा होंगे। इसके बाद दिल्ली कूच करेंगे। इससे पहले दिल्ली-यूपी पुलिस सतर्क हो गई। नोएडा में धारा-163 लगा दी गई है। दिल्ली-यूपी को जोड़ने वाले चिल्ली बॉर्डर पर जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी गई है। सीनियर अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसके चलते 4-5 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। कई रूट को डायवर्ट किया है। किसानों की क्या है मांगे...4 पॉइंट में जानिए इससे पहले, 1 दिसंबर यानी कल किसानों ने अपनी मांगों को लेकर नोएडा डीएम और ग्रेटर नोएडा, यमुना, नोएडा अथॉरिटी के सीईओ के साथ बैठक की थी। 3 घंटे तक यह बैठक चली थी, लेकिन बेनतीजा साबित हुई थी। इसके बाद किसानों दिल्ली कूच करने का ऐलान किया। अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग के लिए गुजर जाइए....
What's Your Reaction?